गेट स्कूल में होगा स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम औरंगाबाद कार्यालयसमाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर बुधवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों, शिक्षण संस्थानों व समाजिक संस्थाों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक डीएम कंवल तनुज ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को इस जिले का स्थापना दिवस समारोह गेट स्कूल के मैदान में मनाया जायेगा. शाम में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम तय किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के कलाकारों को अवसर दिया जायेगा. इसके लिए वरीय उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनायी गयी. गेट स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे. प्रभारी मंत्री ही जिले की स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. स्मारिका के लिए भी एक कमेटी उप विकास आयुक्त संजीव सिंह की अध्यक्षता में बनायी गयी है. इस स्मारिका में स्वयं जिला पदाधिकारी के हाथों लिखी गयी दो लेख भी समाहित होंगे. इनके अलावे जिले के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों का भी लेख स्मारिका में होगा. लेखक अपना लेख तीन जनवरी तक कमेटी को दे देंगे. ताकि गुणवत्तापूर्ण स्मारिका का प्रकाशन हो सके. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर जिले के प्रमुख विभागों का शिविर लगाया जायेगा. शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें निबंध,भाषण, पेंटिंग को शामिल किया जायेगा.
Advertisement
गेट स्कूल में होगा स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम
गेट स्कूल में होगा स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम औरंगाबाद कार्यालयसमाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर बुधवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों, शिक्षण संस्थानों व समाजिक संस्थाों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक डीएम कंवल तनुज ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को इस जिले का स्थापना दिवस समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement