नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में लिये कई निर्णय
औरंगाबाद (नगर) : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक मंगलवार को कार्यालय के सभा कक्ष में मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के विकास पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय को पारित किया गया.
इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर के कचहरी के समीप आम लोगों के लिए आधुनिक शौचालय का निर्माण नगर पर्षद द्वारा कराया जायेगा. इसके अलावे नगर पर्षद क्षेत्र में उपयोग होने वाले समान की जांच कराने के लिए बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब बाहर नहीं जायेगा.
बल्कि नगर पर्षद का क्वालिटी कंट्रोल लैब अपना होगा. इसमें समान की जांच की जायेगी. शहर के सभी 33 वार्डो के गलियों में रात्रि में आने-जाने लोगों की सहूलियत के लिए 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. वहीं नगर पर्षद में काम करने वाले चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ब्लू रंग का वरदी व अनुसेवक को साइकिल देने और कार्यपालक पदाधिकारी का पद सृजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
बैठक में नगर पार्षद सतीश कुमार सिंह, सिंटू तिवारी, सुनील सिंह, ओम प्रकाश कुमार, मोहम्मद फारूख, मोहम्मद इरफान अंसारी, अशोक कुमार सिंह, विनोद ठाकुर, रूबी शर्मा, बिंदा देवी, आशा सिंह, बबिता देवी सहित सभी नगर पार्षद उपस्थित थे.