औरंगाबाद (सदर) : जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता उदय कुमार भारतीय ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार नीतीश कुमार के इशारे पर नेताओं को फंसाने की साजिश की जा रही है. द्वेष व राजनीतिक रंजिश की भावना से राज्य सरकार विरोधी पार्टी के नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का काम कर रही है.
जिन मुकदमों को पूर्व में निराधार करार दिया गया था उन्हीं मुकदमों में पुन: पुलिस अनुसंधान करवा कर राजद के वरिष्ठ नेता विजय कृष्ण व अन्य नेताओं को जेल के सलाखों में डालना चाहते है नीतीश कुमार. उन्होंने कहा है कि ऐसी हरकत से जाहिर होता है कि वे अपने मजबूत विपक्षियों को जेल भेजवा रहे है.