दाउदनगर के पूर्व सिटी मैनेजर पर दर्ज होगी प्राथमिकीफाइलों के गायब होने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन2007 से 2012 तक की सशक्त स्थायी समिति व नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य मासिक बैठक की फाइलों को गायब करने आरोपफिलहाल नवादा जिले के वारिसलीगंज में पदस्थापित हैं आरोपित पूर्व सिटी मैनेजर अवध किशोर सिंहप्रतिनिधि, दाउदनगर, (अनुमंडल)औरंगाबाद जिले की दाउदनगर नगर पंचायत के पूर्व सिटी मैनेजर अवध किशोर सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है. फाइल गायब करने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) विपिन बिहारी सिंह ने पूर्व सिटी मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दाउदनगर थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कारवाई की जा रही है. फिलहाल, अवध किशोर सिंह नवादा जिले के वारिसलीगंज में पदस्थापित हैं. विगत अगस्त में दाउदनगर से उनका स्थानांतरण हुआ था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व सिटी मैनेजर पर फाइलों के गायब करने का आरोप है. पता चला है कि वर्ष 2007 से 2012 तक का सशक्त स्थायी समिति व नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य मासिक बैठक के रजिस्टर (फाइल) गायब हैं. अपने प्रतिवेदन में खुद सिटी मैनेजर ने रजिस्टर का अवलोकन करने की बात कही है. उन्होंने कर्मचारियों नरेंद्र भगत व रामइंजोर तिवारी के बारे में टिप्पणी की है कि उक्त दोनों ने सहयोग नहीं किया.इओ ने बताया कि प्रभारी प्रधान सहायक मो शफी कुरैशी द्वारा पटना हाइकोर्ट में दाखिल सीडब्लूजेसी 7555/2015 में कोर्ट के आदेश पर डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद मामला प्रकाश में आया है. जांच दल में अपर समाहर्ता औरंगाबाद, दाउदनगर एसडीओ व विधि विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे. इओ ने बताया कि इस मामले में डाक द्वारा रजिस्ट्री भेज कर पूर्व सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पूर्व सिटी मैनेजर दोषी पाये गये हैं, इसीलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. दाउदनगर के पूर्व सिटी मैनेजर अवध किशोर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि वह जांच का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि पता नहीं, किस दबाव में उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है. उधर, मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि नगर पंचायत की फाइल गायब होना निंदनीय है. इसमें गड़बड़ी की आशंका है. दोषी के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
दाउदनगर के पूर्व सिटी मैनेजर पर दर्ज होगी प्राथमिकी
दाउदनगर के पूर्व सिटी मैनेजर पर दर्ज होगी प्राथमिकीफाइलों के गायब होने के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन2007 से 2012 तक की सशक्त स्थायी समिति व नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य मासिक बैठक की फाइलों को गायब करने आरोपफिलहाल नवादा जिले के वारिसलीगंज में पदस्थापित हैं आरोपित पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement