किसानों व मजदूरों के लिए लागू हो पेंशन योजना दाउदनगर (अनुमंडल) . रालोसपा प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र जारी कर जनप्रतिनिधियों, सरकारी सेवकों की तरह मजदूरों व किसानों के लिए भी पेंशन योजना लागू किये जाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका, सैन्यकर्मियों, निजी क्षेत्र के कर्मियों को वेतन भते, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं सरकार एवं संबंधित कंपनी द्वारा मुहैया करायी जाती है. लेकिन, लोगों को राशन भोजन के लिए खून पसीना बहा कर अनाज उत्पादन करने वाले मजदूर किसान अंत समय में बेसहारा बन जाते हैं. वृद्धावस्था पेंशन के नियम एवं शर्तें इतनी कठोर है कि वे पंचायत प्रतिनिधियों एवं दलालों के ईद-गिर्द घूमते रहता है. वृद्धों को पेंशन ही है सहारा दाउदनगर (अनुमंडल). अनुमंडलीय पेंशनर समाज के तत्वावधान में बैठक कर पेंशनर दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सुंदरदेव सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा वयोवृद्धों के लिए पेंशन प्रतिष्ठा से जीने का एक मात्र सहारा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई दर की घोषणा दो घंटे के अंदर में कर दी. किंतु केंद्र सरकार के 1.1.2006 के पूर्व के पेंशनरों को संशोधित पेंशन सुप्रीम कोर्ट के आलोक में 30.7.2015 को घोषित कर दिया गया है. बिहार सरकार छह माह बीतने पर भी चुप है. यह चिंता का विषय है. मौके पर सुन्दरदेव सिंह, दामोदर पुरी, साधुचंद मेहता, इस्लाम कुरैशी, रामनंदन सिंह व हरि प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थेे़
Advertisement
किसानों व मजदूरों के लिए लागू हो पेंशन योजना
किसानों व मजदूरों के लिए लागू हो पेंशन योजना दाउदनगर (अनुमंडल) . रालोसपा प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र जारी कर जनप्रतिनिधियों, सरकारी सेवकों की तरह मजदूरों व किसानों के लिए भी पेंशन योजना लागू किये जाने की मांग की है. पत्र में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement