प्रभारी मंत्री करेंगे स्थापना दिवस का उद्घाटन, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे जिले के पदाधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो को मिलेगा मौका औरंगाबाद(सदर): जिला स्थापना दिवस की तैयारी तेज करते हुये जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो को कार्यक्रम की तैयारीसे संबंधित निर्देश दिया है. पूर्व में समाहरणालय के सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ डीएम ने एक बैठक भी की थी. बैठक में जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमो की तैयारी पर चर्चा करते हुये पदाधिकारियों के बीच दायित्व वितरण किया गया था. बैठक में डीएम ने स्थापना दिवस अनुग्रह इंटर विद्यालय गेट स्कूल के खेल मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम की तिथि 26 जनवरी को निर्धारित की गयी है. साथ ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा कराये जाने का निर्णय डीएम ने लिया है. आयोजन स्थल को सुंदर एवं आकर्षक रूप से सजाने के लिये नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, शारीरिक उपाधीक्षक एवं गेट स्कूल के प्राचार्य को डीएम ने निर्देश दिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल 20 जनवरी तक पूर्ण रूप से सज कर तैयार हो जायेगा. कार्यक्रम के दिन प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सिविल सर्जन एवं पुलिस बल की व्यवस्था अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौपी गयी. जिला स्मारिका का होगा प्रकाशनजिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्मारिका का मुद्रण एवं प्रकाशन भी करने का निर्णय जिलाधिकारी ने लिया है. उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर जिला स्मारिका का मुद्रण एवं उसका विमोचन उद्घाटन सत्र के दौरान किया जायेगा. स्मारिका प्रकाशन की तैयारी गुणवत्तापूर्ण हो सके इसके लिये जिले के बुद्धिजीवी व पत्रकारो को इसका दायित्व सौपा गया है. स्मारिका प्रकाशन का दायित्व उप विकास आयुक्त संजीव सिंह, वरीय उप समाहर्ता तेजनारायण राय, पत्रकार गोपाल प्रसाद सिंह, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय कुमार, टाउन इंटर विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश मधुकर, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के दिनेश्वर प्रसाद सिंह एवं उपेन्द्र क श्यप को सौपा गया है. डीएम ने बताया कि स्मारिका के नामकरण में कई नाम सामने आये थे पर उसे सर्वसम्मति से प्ररेणा रखने का निर्णय लिया गया. स्वागत एवं आमंत्रण की तैयारी का पदाधिकारियों को मिला दायित्वजिला पदाधिकारी ने तैयारी पर विचार विमर्श करते हुये कार्यक्रम की गरीमा एवं महत्ता को देखते हुये उद्घाटन से समापन कार्य तक को सफल करने के लिये उसकी स्वागत एवं आमंत्रण का दायित्व पदाधिकारियों को सौपा है. इस समिति में अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता प्रमोद कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता पुरूषोतम पासवान, योजना पदाधिकारी कुमार पंकज,एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, डीइओ विनोद कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल को सौपा है. सभी विभागो से संबंधित लगेंगे शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का भी होगा आयोजनजिला स्थापना दिवस की तैयारी पर डीएम ने कहा कि सभी विभागों से संबंधित शिविर का भी आयोजन इस अवसर पर किया जायेगा. प्रत्येक प्रमुख विभागों का शिविर लगेगा, जिसकी तैयारी 25 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाये का निर्देश पदाधिकारियो को दिया गया है. इसके अलावे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्थापना दिवस की संध्या आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारो को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेता का पुरस्कार भी दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के प्रतिभागियों के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकार एवं स्थानीय संस्था भी शामिल होंगे. जिसके लिये उनका स्क्रीनिंग लिया जायेगा. साथ ही स्थापना दिवस के अवसर शैक्षणिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी जिसमें चयनित विषय पर निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता कराया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला स्थापना दिवस के सफल कार्यान्वयन के लिये प्रखंड स्तर पर बीडीओ इसका संयोजन करेंगे. स्थापना दिवस समारोह की समस्त कार्य योजना तैयार कर 10 जनवरी तक उप विकास आयुक्त को सुपूर्द करने की बात भी डीएम ने कही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रभारी मंत्री करेंगे स्थापना दिवस का उद्घाटन, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे जिले के पदाधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो को मिलेगा मौका
प्रभारी मंत्री करेंगे स्थापना दिवस का उद्घाटन, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे जिले के पदाधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो को मिलेगा मौका औरंगाबाद(सदर): जिला स्थापना दिवस की तैयारी तेज करते हुये जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो को कार्यक्रम की तैयारीसे संबंधित निर्देश दिया है. पूर्व में समाहरणालय के सभाकक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement