24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिार्थी परिषद ने दी बधाई (पांच खबर)

विद्यार्थी परिषद ने दी बधाई (पांच खबर) दाउदनगर ,(अनुमंडल) .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक दाउदनगर कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारतीय अंडर-19 विश्व कप के कप्तान बनने पर ईशान किशन को बधाई दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि वे बिहार का नाम रोशन करेंगे. साथ ही वक्ताओं ने […]

विद्यार्थी परिषद ने दी बधाई (पांच खबर) दाउदनगर ,(अनुमंडल) .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक दाउदनगर कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारतीय अंडर-19 विश्व कप के कप्तान बनने पर ईशान किशन को बधाई दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि वे बिहार का नाम रोशन करेंगे. साथ ही वक्ताओं ने सभी छात्र-छात्राओं से नियमित कॉलेज पहुंच कर पढ़ाई की अपील की. आगामी 25 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर मंत्री रविशंकर कुमार, धीरज कुमार, आकाश कुमार, पंकज कुमार, बसंत बादल, आकाश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे. ———————-मोटरसाइकिल के साथ एक चोर गिरफ्तार दाउदनगर (अनुमंडल) .दाउदनगर पुलिस ने एक बाइक चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने उसे ठाकुर बिगहा के पास खदेड़ कर पकड़ा लिया. गिरफ्तार चोर का नाम कुणाल कुमार सिन्हा है, जो पटना के खगौल रोड़-05 गर्दनीबाग क्वाटर नं-4 का रहनेवाला है. उसका एक साथी चोरी की मोटरसाईकिल लेकर भागने में सफल रहा. इसका नाम उसने सूरज कुमार बताया है जो पटना के जक्कनपुर का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी यशवंत कुमार की मोटरसाईिकल नंबर-बीआर 26 जी-6069 मंगलवार को बाइक सवार दो चोरों ने उस समय चोरी कर ली जब वे टावर के पास अपनी बाइक खडी कर तेल डालने गये थे. यशवंत द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और एक लड़का बाइक लेकर भागने लगा. हल्ला करते हुए अन्य लोगों के सहयोग से अपराधियों का पीछा किया तो एक अपराधी ठाकुर बिगहा के पास बीआर 01एक्यू 9408 पल्सर बाइक के साथ पकड़ा गया, जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया हैं. इसमें से एक के बारे में उसने बताया कि वह चोरी की है और दूसरे व्यक्ति से उसने छीना है. ———————-छापेमारी में आरोपित गिरफ्तारदाउदनगर. दाउदनगर पुलिस ने पुराना शहर के वार्ड संख्या पांच निवासी जगलाल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक सुरेश रविदास ने गिरफ्तार किया है. वह दाउदनगर थाना कांड संख्या 166/15 का नामजद आरोपित है. साइबर जोन का हुआ उद्घाटनदाउदनगर. दाउदनगर के कसेरा टोली रोड स्थित पूर्व वार्ड पार्षद रवींद्र प्रसाद गुप्ता के आवास पर बुधवार को साईं मोबाइल कैफे एंड साइबर जोन का उद्घाटन किया गया. इस जोन से मोबाइल रिर्चाज करने के साथ ही इंटरनेट से संबधित काम होगा. मौके पर महेश्वर नाथ ओझा व धीरज प्रसाद मौजूद रहे.नाली निर्माण की जांच कराने की मांग दाउदनगर. एनएच 98 पर हो रहे नाली निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने जांच कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एनएच 98 के निर्माण में लगी मोन्टी कारलो कंपनी नाली के निर्माण में घटिया ईंट, सिमेंट व रॉड का उपयोग कर रही है. नाली तुरंत ही ढह जायेगा और लोगों की परेशनी बढ़ जायेगी. श्री तिवारी ने जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से घटिया निर्माण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें