19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावा महुआ के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जावा महुआ के साथ कारोबारी गिरफ्तार(फोटो नंबर-21)कैप्शन- जब्त ऑटो औरंगाबाद (नगर)नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामाबांध बस स्टैंड से जावा महुआ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही ऑटो को भी जब्त किया है. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलनी […]

जावा महुआ के साथ कारोबारी गिरफ्तार(फोटो नंबर-21)कैप्शन- जब्त ऑटो औरंगाबाद (नगर)नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामाबांध बस स्टैंड से जावा महुआ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही ऑटो को भी जब्त किया है. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका कॉलनी निवासी रंजीत कुमार यादव हरिहरगंज से 150 किलो जावा महुआ लेकर औरंगाबाद की ओर ऑटो से आ रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रामाबांध बस स्टैंड के समीप से वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ऑटो को जब्त कर जावा महुआ बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में रंजीत कुमार यादव ने बताया कि पिछले कई महीनों से जावा महुआ का कारोबार कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया. ——————-सब्जी मंडी के पास से बाइक की चोरीऔरंगाबाद (नगर) शहर में वाहन चोरी की घटना थमने के बजाये दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पा रही है कि दूसरी घटना घट जा रही है. शहर के सब्जी मंडी के समीप से एक हीरो होंडा बाइक की चोरों ने चोरी कर ली. इस घटना से संबंधित प्राथमिक नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर मुहल्ला निवासी अनिल सिंह ने थाने में दर्ज करायी है. इसमें उल्लेख है कि 20 दिसंबर को सब्जी की खरीदारी करने के लिए बाजार में हीरो होंडा बाइक बीआर 26 सी 7133 से आये थे. सब्जी मंडी के समीप वाहन खड़ा कर बाजार में चले गये. कुछ देर के बाद वापस आये तो देखा कि बाइक गायब है. काफी खोजबीन की, पर पता नहीं चल पाया. इधर, नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें