10 प्रखंडों के किसानों को मिले सुखाड़ का मुआवजा गोकुल सेना ने सीएम को लिखा पत्र औरंगाबाद (सदर)गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि जिले के देव, कुटुंबा, औरंगाबाद, नवीनगर, रफीगंज, मदनपुर व गया जिले के गुरुआ, इमामगंज, डुमरिया सहित 10 प्रखंडों में भयंकर सूखा पड़ा है. इन क्षेत्रों में लगभग 80 प्रतिशत किसानों के धान की फसल पटवन के अभाव में नष्ट हो गयी है. इससे किसान काफी चितिंत हैं. उत्तर कोयल नहर की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र में उल्लेख किया गया है कि नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इससे किसानों के फसल नष्ट हो रहे हैं. इससे देखते हुए इन प्रखंडों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग गोकुल सेना कब से कर रही है, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही. जबकि, पड़ोसी राज्य झारखंड ने पूरे प्रदेश को सूखा क्षेत्र घोषित है और राज्य सरकार इस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय कमेटी द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है. साथ ही किसानों को हर संभव मदद देने की घोषणा केंद्र सरकार कर रही है. लेकिन, औरंगाबाद व गया जिले के किसानों को उपेक्षित क्यों रखा जा रहा है. गोकुल सेना ने मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र 10 प्रखंडों को सूखा घोषित करते हुए सूखाड़ का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 प्रखंडों के किसानों को मिले सुखाड़ का मुआवजा
10 प्रखंडों के किसानों को मिले सुखाड़ का मुआवजा गोकुल सेना ने सीएम को लिखा पत्र औरंगाबाद (सदर)गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि जिले के देव, कुटुंबा, औरंगाबाद, नवीनगर, रफीगंज, मदनपुर व गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement