रुपये रहते स्कूलों में विकास बाधित माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन नहीं होने से विकास मद के रुपये नहीं हो रहे खर्च (फोटो नंबर-4,5,6)कैप्शन- बालिका इंटर विद्यालय, विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. सत्येन्द्र कुमार राय दाउदनगर (अनुमंडल)ओबरा विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में प्रबंध समितियों का गठन नहीं होने के कारण विद्यालयों के विकास मद के रुपये खर्च नहीं हो पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रबंध समितियों के पदेन अध्यक्ष विधायक होते हैं. प्रबंध समिति के माध्यम से ही विद्यालय के विकास मद के रुपये खर्च होते हैं. पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह के कार्यकाल में प्रबंध समितियां गठित थी. पर, पिछले विधायक सोमप्रकाश सिंह के कार्यकाल में अधिकतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समितियां गठित नहीं हो पायी है. इसके कारण विभिन्न विद्यालयों में रुपये रहते विकास बाधित हैं. कई समस्याओं से जूझ रहा विद्यालय : प्रबंध समिति गठित नहीं हो पाने का खमियाजा कई माध्यमिक विद्यालयों को भुगतना पड़ रहा है. उदाहारण स्वरूप अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय को लिया जा सकता है. इस विद्यालय में शौचालय, चापाकल जैसी मुलभूत सुविधाओं का अभाव है. 2472 छात्राओं के लिए मात्र दो शौचालय है. दो चापाकल हैं, लेकिन सही हालत में नहीं हैं. खेल मैदान का अभाव तो है ही साथ ही विद्यालय परिसर का खाली स्थान भी गड्ढे में तब्दील है. इससे वर्षा के दिनों में पानी जमा रहता है. विद्यालय के पुराने भवन की छतों से पानी का रिसाव होता है. यह समस्या तो सिर्फ इसी विद्यालय की है लेकिन और विद्यालयों की भी समस्याएं काफी खराब हैं. नहीं खर्च हो सके 4 लाख रुपयेबालिका इंटर विद्यालय में विकास मद में लगभग 14 लाख रुपये पड़े हैं. हाइस्कूल के विकास कोष में लगभग सात लाख व प्लस टू के विकास कोष में लगभग सात लाख रुपये हैं. इसे खर्च प्रबंध समिति के आदेशानुसार ही किया जा सकता है. विकास कोष से बहुत सारा काम कराया जा सकता है. डाॅ सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बालिका इंटर विद्यालय दाउदनगरसमस्याओं का होगा समाधानजल्द ही सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुला कर उनकी समस्याओं को सुना जायेगा और समाधान के प्रति सकारत्मक उपाय किये जायेंगे. प्रबंध समिति गठन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के हर संभव उपाय किये जायेंगे. वीरेंद्र कुमार सिन्हा, विधायक ओबरा विधानसभा
BREAKING NEWS
Advertisement
रुपये रहते स्कूलों में विकास बाधित
रुपये रहते स्कूलों में विकास बाधित माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन नहीं होने से विकास मद के रुपये नहीं हो रहे खर्च (फोटो नंबर-4,5,6)कैप्शन- बालिका इंटर विद्यालय, विधायक वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. सत्येन्द्र कुमार राय दाउदनगर (अनुमंडल)ओबरा विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में प्रबंध समितियों का गठन नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement