24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगारो को आकर्षित करता नियोजनालय

बेरोजगारो को आकर्षित करता नियोजनालयऑनलाइन पंजीयन का मिल रहा लाभ रोजगार में बन रहा सहायक(फोटो नंबर-13)कैप्शन- जिला नियोजनालय कार्यालय औरंगाबाद (सदर) शिक्षित नौजवानो को मार्गदर्शन नही मिलने के कारण वे भटकते रहते हैं. पर ऐसे में नियोजनालय उनके लिये सहायक सिद्ध हो सकता है. इन दिनो नियोजनालय बेरोजगारो को रोजगार के पटरी पर लाने का […]

बेरोजगारो को आकर्षित करता नियोजनालयऑनलाइन पंजीयन का मिल रहा लाभ रोजगार में बन रहा सहायक(फोटो नंबर-13)कैप्शन- जिला नियोजनालय कार्यालय औरंगाबाद (सदर) शिक्षित नौजवानो को मार्गदर्शन नही मिलने के कारण वे भटकते रहते हैं. पर ऐसे में नियोजनालय उनके लिये सहायक सिद्ध हो सकता है. इन दिनो नियोजनालय बेरोजगारो को रोजगार के पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. जिससे बेरोजगार भी इस विभाग की ओर आकर्षित हो रहे हैं. नियोजनालय में बेरोजगार अपने निबंधन की प्रक्रिया को पूरा कर रोजगार हेतू मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं. पहले तो सारे काम पारंपरिक तरीके से ही चला करता था. यानी पंजीयन के लिये लोगों को दफतर का चक्कर लगाने पड़ते थे और बहुत से नियम शर्तो का पालन भी करना पड़ता था. लेकिन अब नियोजनालय में पंजीयन के लिये ज्यादा मशक्कत की जरूरत नही पड़ती. जब से ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा नियोजनालय ने लागू किया है तब से बेरोजगारों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया पिछले 19 फरवरी 2014 से लागू की गयी है. जिससे अब बेरोजगार कही से बैठे-बैठे नियोजनालय में अपना निबंधन करा रहे हैं. ग्रामीण इलाके के बेरोजगारो तक पहुंच रहा लाभजिला नियोजनालय सिर्फ शहरी क्षेत्र के युवकों ही लाभ नही पहुंचा रही है बल्कि ग्रामीण इलाकों के बेरोजगारो को भी जागरूक कर उनका पंजीयन कर रही है. जिला नियोजनालय के लिपिक अजीत कुमार बताते हैं कि विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारो की पंजीयन के लिये कैंप लगाये जाते हैं. ये कार्य स्थानीय मुखिया और सरपंच के सहयोग से किया जाता है. ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारो को पंजीयन हो सके इसके लिये पूर्व से ग्रामीण इलाकों में सूचना पहुचायी जाती है. स्वरोजगार के लिये मिल रहा मार्गदर्शन जिला नियोजनालय द्वारा कार्यालय में बेरोजगारो के लिये जागरूकता सप्ताह भी आयोजित किया जा रहा है. बताया जाता है कि विभाग के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को कार्यालय में व्यवसायिक वार्तामाला आयोजित की जाती है जिसमें बेरोजगारो को स्वरोजगार के लिये पे्ररित किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से कौशल विकास योजना से जोड़ने की भी जानकारी दी जाती है. इसके अलावे विकलांगों के लिये भी विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम व मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाये जाते हैं. रोजगार मेला के आयोजन से मिल रहा लाभबेरोजगारो का पंजीयन अगर समय-समय पर रिन्यूवल होते रहते हैं तो उन्हें उसका लाभ भी मिलता है. बताया जाता है कि विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है. 2016 में भी फरवरी माह में इसका आयोजन विभाग करेगी. जिसके तहत निजी कंपनियो के प्रतिनिधि का एक बड़ा कैंप लगता है और वे बेरोजगारो के योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराते हैं. बताया जाता है कि पिछले आयोजन में सैकड़ो बेरोजगारो को इसका लाभ मिला था. ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं बेरोजगार नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन श्रम संसाधन विभाग के वेबसाइड पर किया जा सकता है. बताया जाता है कि ऑनलाइन पंजीयन के लिये आवेदक को कार्यालय में उपस्थित होना आनिवार्य नही है. ऑनलाइन निबंधन के लिये विस्तृत निर्देश साइट पर भी उपलब्ध है. यहां अशिक्षित और शिक्षित दोनो का निबंधन नियोजनालय के सूची में अपने सुविधा अनुसार किसी एक नियोजनालय का चयन कर आवेदक अपना निबंधन करा सकते हैं. वर्ष 2015 के 30 नवंबर तक जिला नियोजनालय में 1249 महिलाएं, 2792 अनुसूचित जाति, 16 अनुसूचित जन जाति, अतिपिछड़ा 11 हजार 758, निशक्त 65, अल्पसंख्यक 435, डिप्लोमाधारी 151 एवं आइटीआई 334 का पंजीयन हुआ है. ये जानकारी जिला नियोजनालय कार्यालय से प्राप्त हुई है. बताया जाता है कि ये सारे जीवित पंजीयन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें