जीविका से मुरगी व बकरी पालन का मिलेगा लाभ फोटो कैप्सन- 28 प्रशिक्षण देते अधिकारीकुटुंबा,(औरंगाबाद). अब किसी भी योजना के लाभ के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. समाजिक, आर्थिक व जातीय अाधारित जनगणना से जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इसकी वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए ब्लाॅक प्लानिंग टीम का गठन किया गया है. टीम में पीटीए, पीआरएस, आवास सहायक, किसान सलाहकार, जीविका मित्र, विकास मित्र, आंगनबाड़ी के कर्मचारी शामिल हैं. इन कर्मचारियों को गुरुवार से चार दिवसीय प्रशिक्षण अंबा के मनरेगा भवन में शुरू किया गया. सीओ ठुईंया उरांव, पीओ हरीओम प्रसाद व परियोजना प्रबंधक योगेंद्र कुमार अंबष्ट ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सीओ ने कहा कि आइपीपीइ टू अंत्योदय के तहत इस योजना का कार्य होगा. पीओ ने बताया कि इस योजना में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व जीविका शामिल हैं. प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों को बताया कि जनगणना के सूची से यह जानकारी ली जाएगी की कौन व्यक्ति किस योजना के लायक है. उन्हें उस योजना का लाभ दिया जायेगा. प्रबंधक ने कहा कि जीविका के तहत निजी मुरगी, बकरी, सुअर पालन आदि का लाभ दिया जायेगा. ट्रेनर नित्यानंद व अनिल कुमार ने बताया कि 40-40 कर्मचारियों की दो टीम बनायी जायेगा. वे अलग-अलग दो वार्ड में जाकर सामाजिक, संसाधन और मौसमी मानचित्र तैयार करेंगे. इसी के आधार पर लोगों को योजना का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर पीटीए दीनानाथ प्रसाद, विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार, मोतीलाल यादव आदि थे.
Advertisement
जीविका से मुरगी व बकरी पालन का मिलेगा लाभ
जीविका से मुरगी व बकरी पालन का मिलेगा लाभ फोटो कैप्सन- 28 प्रशिक्षण देते अधिकारीकुटुंबा,(औरंगाबाद). अब किसी भी योजना के लाभ के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. समाजिक, आर्थिक व जातीय अाधारित जनगणना से जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इसकी वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए ब्लाॅक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement