25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जले हैं ट्रांसफॉर्मर, लोग परेशान

कुटुंबा थाना, रेफरल अस्पताल व पीएनबी में बाधित है बिजली की आपूर्ति कुटुंबा (औरंगाबाद) : बिजली विभाग में व्याप्त कु व्यवस्था व अधिकारियों के अनदेखी के कारण लोग परेशान हैं. बिजली संबंधित समस्याओं से पूरा प्रखंड भरा पड़ा है. कहीं महीनों से ट्रांसफॉर्मर जले है तो कहीं ओवरलोडिंग की समस्या है. दूसरे तरफ कुछ लोग […]

कुटुंबा थाना, रेफरल अस्पताल व पीएनबी में बाधित है बिजली की आपूर्ति

कुटुंबा (औरंगाबाद) : बिजली विभाग में व्याप्त कु व्यवस्था व अधिकारियों के अनदेखी के कारण लोग परेशान हैं. बिजली संबंधित समस्याओं से पूरा प्रखंड भरा पड़ा है. कहीं महीनों से ट्रांसफॉर्मर जले है तो कहीं ओवरलोडिंग की समस्या है.

दूसरे तरफ कुछ लोग गलत बिजली बिल को सुधार कराने के लिए दौड़ रहे है,पर विभाग के अधिकारी समस्याओं पर पहल करने का नाम नहीं ले रहे है. कुटुंबा पूरब बाजार में महीनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है.

इसके कारण कुटुंबा थाना, रेफरल अस्पताल, पीएनबी बैंक, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित है. इसके साथ ही कुटुंबा गांव समेत फदरपुर, शंकरपुर, रिशुनपुर आदि गांव में अंधेरा पसरा हुआ है.

कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित है तो अस्पताल में मरीजों को परेशानी हो रही है. इसके लिए कुटुंबा थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने की बात कही है.

पर, विभाग अभी तक इस पर पहल नहीं की है. इसी तरह से शंकरपुर, ढिबर, झिकटिया, फदरपुर का ट्रांसफॉर्मर को जले काफी दिन हो गये हैं. इसकी खोज खबर लेने कोई पदाधिकारी नहीं आये है. कुटुंबा गांव के समाजसेवी बताते है कि 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर से लगभग 170 उपभोक्ताओं का कनेक्शन है. साथ ही दो मोबाइल टावरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है.

ग्रामीणों ने सांसद सुशील कुमार सिंह, जिलाधिकारी को 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. इस संबंध में सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह से बताया कि कुटुंबा गांव के मिडिल स्कूल के समीप 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए सांसद द्वारा अनुशंसा की गयी है. शीघ्र ही कार्य पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें