डुप्लीकेट पाइप बेचने के आरोप में दुकान में छापा कंपनी के अधिकारियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने की साईं हार्डवेयर व ग्लास सेंटर में की छापेमारी11 पाइप निकले नकली, दर्ज होगा मामला(फोटो नंबर-23,24,25)कैप्शन- पाइप की जांच करती पुलिस, पाइप निकालते कंपनी के कर्मचारी, सप्लायर और दुकानदार भगवान के समक्ष खाते कसम औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित साईं हार्डवेयर व ग्लास सेंटर में बोरिंग का डुप्लीकेट पाइप बेचने की सूचना पर कंपनी के कर्मचारियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की. दुकान से लेकर गोदाम तक पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान फिनोलेक्स कंपनी के 11 पाइप नकली पाये गये. कंपनी के लीगल ऑफिसर मुकेश राउत व मैनेजर प्रशांत मूले ने बताया कि कस्टमर की शिकायत पर दुकान में पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. दुकान चलानेवाले सुनील गुप्ता काफी पहले से नकली पाइप का कारोबार कर रहे थे. लगातार शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. इधर, दुकानदार सुनील गुप्ता ने बताया कि फिनोलेक्स कंपनी का पाइप औरंगाबाद में ही चलनेवाले एक दुकान से उसे सप्लाइ की गयी थी. वह नहीं जानते थे कि वह पाइप नकली है. विनय कुमार से पाइप की खरीदी की थी. इधर, विनय कुमार ने स्पष्ट कहा कि फिनोलेक्स कंपनी का कोई पाइप साईं हार्डवेयर को नहीं दिया गया है. बल्कि उसके जगह पर किसान कंपनी की पाइप दी गयी थी. फिलहाल पुलिस दुकान में कुछ कागजात की छानबीन कर रही है और दुकान मालिक से पूछताछ कर रही है. छापेमारी करने पहुंेी पुलिस पदाधिकारी क्रांति रमण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कंपनी के पदाधिकारी के लिखित बयान के बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, छापेमारी के बाद औरंगाबाद शहर के अन्य पाइप दुकान चलानेवालो में हड़कंप मच गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
डुप्लीकेट पाइप बेचने के आरोप में दुकान में छापा
डुप्लीकेट पाइप बेचने के आरोप में दुकान में छापा कंपनी के अधिकारियों के साथ नगर थाने की पुलिस ने की साईं हार्डवेयर व ग्लास सेंटर में की छापेमारी11 पाइप निकले नकली, दर्ज होगा मामला(फोटो नंबर-23,24,25)कैप्शन- पाइप की जांच करती पुलिस, पाइप निकालते कंपनी के कर्मचारी, सप्लायर और दुकानदार भगवान के समक्ष खाते कसम औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement