28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रॉबेरी व परसबिन की खेती देख प्रसन्न हुए डीएम

स्ट्रॉबेरी व परसबिन की खेती देख प्रसन्न हुए डीएम फोटो नंबर-32,परिचय- पौधे मे लगे फल को देखते डीएमकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव में की जा रही स्ट्रॉबेरी व परसबिन की खेती देख कर डीएम कंवल तनुज प्रसन्न हुए. उन्होंने फसल का खेत में भ्रमण कर इसका जायजा लिया. डीएम पहले वृजकिशोर की खेत […]

स्ट्रॉबेरी व परसबिन की खेती देख प्रसन्न हुए डीएम फोटो नंबर-32,परिचय- पौधे मे लगे फल को देखते डीएमकुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव में की जा रही स्ट्रॉबेरी व परसबिन की खेती देख कर डीएम कंवल तनुज प्रसन्न हुए. उन्होंने फसल का खेत में भ्रमण कर इसका जायजा लिया. डीएम पहले वृजकिशोर की खेत में लगी स्ट्रॉबेरी को देखे उसके बाद पास मे ही रघुपत की खेती का आकलन किया. इस दौरान पौधों में लगे फल को भी बारीकी से देखा और किसान से फसल के संबंध में जानकारी ली. किसानों के आग्रह पर वे पॉली हाउस में परसबिन की खेती को भी देखे. इस तरह की औषधीय खेती को देख उन्होंने किसानों के जज्बा की सराहना की और दूसरे किसानों को सीख लेने की बात कही. डीएओ शैलेंद्र कुमार ओझा व डीएचओ डाॅ श्रीकांत ने बताया कि गांव कृषि के क्षेत्र में काफी उन्नत है. यहां ऑर्गेनिक फार्मिंग कराया जा सकता है. डीएम ने इस पर पहल करने की बात कही. गौरतलब है कि पूर्व डीएम नवीनचंद्र झा ने भी इस खेती का आकलन किया था और गांव को कृषि के क्षेत्र में आदर्श गांव घोषित करने की बात कही थी. हालांकि आदर्श गांव का लाभ अब तक यहां के किसानों को नहीं मिला है, पर कृषि विभाग के स्तर से कई तरह की गतिविधियां देखने को मिलती है. यहां के किसानों ने गांव को कृषि के क्षेत्र में आदर्श गांव बनाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें