बच्चों का टीकाकरण, तो मां का क्यों नहीं : डीएमकुदरत से सामंजस्य मिला कर किसान नये तकनीक का करें प्रयोग फोटो नंबर-30,31,परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, उपस्थित लोग अंबा(औरंगाबाद) यदि आप अपने बच्चों को टीकाकरण करवाते हैं, तो फिर मां का क्यों नहीं. ये बातें डीएम कंवल तनुज ने कहीं. वे मंगलवार को अंबा के एरका कॉलोनी में मृदा दिवस के अवसर पर मृदा जीर्णोद्धार व रबी फसल पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम को संबंधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धरती हमारी मां है. बच्चों की तरह इसकी सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है. किसानों को उन्होंने मिट्टी जांच के उपरांत धरती की सेहत पर ख्याल रखते हुए उर्वरक का प्रयोग करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करके अलग-अलग क्षेत्र में जाने का दौरा जारी है, पर मौसम की विपरीत परिस्थिति में भी किसान खेती कर सबका पोषण करने को ठान रखे हैं. किसानों को नये तकनीक के प्रयोग पर बल देते हुए उन्होंने कुदरत के साथ सामंजस्य बनाने की बात कही. डीएम ने कहा कि यदि जन अपने आप में सुधार कर लेता हैं तो जंगल व जमीन में सुधार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे ही पर्यावरण में सुधार होगा. किसानों को ग्रुप बना कर खेती करने पर उन्होंने बल दिया. इफको की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएओ शैलेंद्र कुमार ओझा व देखरेख डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इफको के मुख्य प्रबंधन अजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक हरे राम व दिलीप कुमार ने इफको द्वारा किये जा रहे कार्य को बताया. कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डाॅ नित्यानंद, वैज्ञानिक डाॅ राजीव कुमार सिंह ने आधुनिक खेती व मृदा जीर्णोद्धार पर बल देते हुए इसकी विस्तृत जानकारी किसानों को दी. वैज्ञानिकों ने कहा कि खेतों में आग न लगायें. इससे खेतों में पाये जाने वाले मित्र किट समाप्त हो जाते हैं. उन्होंने हर किसानों को मिट्टी जांच कराने का सुझाव दिया. इस मौके पर को-आॅपरेटिव चेयरमैन संजय यादव, डीएचओ डाॅ श्रीकांत, उपसमाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया उरांव, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बीसीओ महफूज आलम, बीएओ यदुनंदन यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभु नाथ पांडेय, छोटेलाल पांडेय, श्रीकांत पांडेय समेत कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे.मोबाइल से मैसेज कर बता सकते हैं अपनी समस्याडीएम ने किसानों से कहा आप किसी तरह की समस्या से बेहिचक हमें अवगत करायें. यदि आप पहुंच नहीं सकते हैं, तो मोबाइल फोन पर भी अपनी समस्या को बतायें. यदि संभव हो तो मैसेज कर अपनी समस्या से अवगत करायें. यदि आप मैसेज करते हैं तो तुरंत ही उसे संबंधित अधिकारियों के पास जांच के लिए मैं फारर्व कर दूंगा. धान अधिप्राप्ति के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि आपके धान में 17 प्रतिशत से कम नमी है, तो उसे अवश्य खरीदा जायेगा. डीएम ने यह भी स्वीकार किया कि मजबूरी वश किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद नमी समाप्त होते ही धान बेचने में किसी को परेशानी नहीं होगी. किसी भी किसान को परेशानी हो रही है, तो अवगत करायें. अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी. किसानों ने डीजल अनुदान नहीं मिलने की बात डीएम से कही. उन्होंने कहा कि जो भी आप यदि आवेदन दिये हैं तो रुपये निश्चित रूप से मिलेंगे. यदि आवेदन नहीं दिये हैं तो आवेदन अभी भी दे सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों का टीकाकरण, तो मां का क्यों नहीं : डीएम
बच्चों का टीकाकरण, तो मां का क्यों नहीं : डीएमकुदरत से सामंजस्य मिला कर किसान नये तकनीक का करें प्रयोग फोटो नंबर-30,31,परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, उपस्थित लोग अंबा(औरंगाबाद) यदि आप अपने बच्चों को टीकाकरण करवाते हैं, तो फिर मां का क्यों नहीं. ये बातें डीएम कंवल तनुज ने कहीं. वे मंगलवार को अंबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement