अधिकारियों की पहल पर सुलझा बिजली विवाद बसडीहा व नवाबगंज के गांववालों व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सीओ व थानाध्यक्ष ने की बैठक अंबा (औरंगाबाद).कुटुंबा थाना क्षेत्र के नवाबगंज में विद्युतीकरण में उत्पन्न विवाद थाना परिसर में बैठक कर सुलझा लिया गया. रविवार को सीओ ठुइयां उरांव व थानाध्यक्ष सुभाष राय के नेतृत्व में ग्रामीणों व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इस क्रम में बसडीहा व नवाबगंज दोनों गांव के लोगों ने अपनी बात रखी. इसके बाद सामंजस्य स्थापित कर कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि डीपी से ट्रांसफाॅर्मर तक कवर तार लगाया जायेगा. इसके साथ ही एक चैनल देकर 30 फुट ऊंचाई का पीएचसी पोल लगाया जायेगा. कार्म की देखरेख और सहयोग की जिम्मेवारी मोहम्मद ताहिर व विकास तिवारी को दी गयी है. गौरतलब है कि नवाबगंज में तार-पोल ले जाने के क्रम में बसडीहा के लोगों ने रोक लगा कर अधिकारियों से अपनी मांग रखी थी. अधिकारियों ने उनकी मांगों को कबूल तो किया पर छह माह बीतने के बाद भी गांव में बिजली नहीं पहुंचाया जा सका. इससे आक्रोशित नवाबगंज के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ व जेइ को बंधक बना लिया था. बैठक में विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ राजेश कुमार, जेइ राजू कुमार, बिजलीकमी रितेश कुमार, ठेकेदार अनिल कुमार सिंह, ग्रामीण मोहम्मद ताहिर, अरुण तिवारी, नवाज अहमद, सुभाष राम, सुनील तिवारी, धनंजय तिवारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिकारियों की पहल पर सुलझा बिजली विवाद
अधिकारियों की पहल पर सुलझा बिजली विवाद बसडीहा व नवाबगंज के गांववालों व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सीओ व थानाध्यक्ष ने की बैठक अंबा (औरंगाबाद).कुटुंबा थाना क्षेत्र के नवाबगंज में विद्युतीकरण में उत्पन्न विवाद थाना परिसर में बैठक कर सुलझा लिया गया. रविवार को सीओ ठुइयां उरांव व थानाध्यक्ष सुभाष राय के नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement