17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दुकान व एक घर का ताला तोड़ कर उड़ाये लाखों के सामान

चार दुकान व एक घर का ताला तोड़ कर उड़ाये लाखों के सामान कनाप धनी बिगहा में तीन किराना दुकान व एक गोला दुकान व घर में चोरों ने मचाया उत्पात फोटो नंबर-30, परिचय-इसी दुकान में हुई चोरीदाउदनगर (अनुमंडल).दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप धनी बिगहा में शनिवार की रात में चोरों ने चार दुकानों व […]

चार दुकान व एक घर का ताला तोड़ कर उड़ाये लाखों के सामान कनाप धनी बिगहा में तीन किराना दुकान व एक गोला दुकान व घर में चोरों ने मचाया उत्पात फोटो नंबर-30, परिचय-इसी दुकान में हुई चोरीदाउदनगर (अनुमंडल).दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप धनी बिगहा में शनिवार की रात में चोरों ने चार दुकानों व एक घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति चारी कर ली. जानकारी के अनुसार, चारों दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर रात में घर चले गये थे. सुबह आने पर घटना की जानकारी हुई तो इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी गयी. चोरों ने मोती पासवान के किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान से 11 हजार रुपये व लगभग 20-25 हजार रुपये के सामान चोरी कर ली. टुलू पासवान के किराना दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ली है. नरेंद्र शर्मा के किराना दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग 50-60 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. केदार साव के गोला दुकान व केवल चंद्रवंशी के घर का ताला तोड़कर भी चोरों ने हजारों रुपये के सामान लेकर फरार हो गये. दुकानों में नकद रूपये भी रखे थे. चोरों द्वारा मनोहर विश्वकर्मा की साइकिल भी साथ लेते गये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें