24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स देश का अच्छा नागरिक बने : सांसद

स्टूडेंट्स देश का अच्छा नागरिक बने : सांसद नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती विद्यार्थी सम्मेलन संपन्न फोटो नंगर-4,परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंह को सम्मानित करते प्रधानध्यापक प्रदीप कुमार सिंहबारुण (औरंगाबाद).बारुण मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती विद्यार्थी सम्मेलन 2015 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह व उप आयुक्त एस […]

स्टूडेंट्स देश का अच्छा नागरिक बने : सांसद नवोदय विद्यालय में पूर्ववर्ती विद्यार्थी सम्मेलन संपन्न फोटो नंगर-4,परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंह को सम्मानित करते प्रधानध्यापक प्रदीप कुमार सिंहबारुण (औरंगाबाद).बारुण मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पूर्ववर्ती विद्यार्थी सम्मेलन 2015 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह व उप आयुक्त एस राम ने दीप जला कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में पिछले कई वर्ष के बैच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज नवोदय विद्यालय ये जानना चाहता है कि हमारे विद्यार्थी क्या कर रहे हैं. इस विद्यालय से कोई आइएएस है, डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर. मैं चाहता हूं की हरेक विद्यार्थी अपना सामाजिक दायित्व निभाये. मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार ने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि कोई विद्यार्थी डाक्टर, इंजीनियर बने या न बने. स्टूडेंट्स देश का अच्छा नागरिक बने. औरंगाबाद जिले में स्थित नवोदय विद्यालय जिले का नाम रोशन करे. सम्मेलन में कई पुराने विद्यार्थी आये, जिनमें विद्यालय के 1994 बैच के डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ ओम प्रकाश सिंह, कस्टम अधिकारी विवेक कुमार, अनिल कुमार व औरंगाबाद के जाने माने डाक्टर पुष्पेंद्र कुमार के साथ अन्य विद्यार्थी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें