ट्रक पलटने से पत्नी की मौत, पति घायल औरंगाबाद (नगर)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव के समीप वीर कुंवर स्थान पर एक ट्रक पलट गया. इस पर सवार महिला गंगिया देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि, मृतक महिला के पति देवराज चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सको द्वारा इलाज किया जा रहा है. यह घटना शनिवार की रात घटी. जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि पति-पत्नी औरंगाबाद से घर जा रहे थे, रास्ते में ट्रक एचआर 55 एम, 6928 पर सवार होकर गांव करियांवा जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में ट्रक पलट गया. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद रविवार की सुबह महिला का शव ट्रक के नीचे से निकाला और फिर इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद करियांवा गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Advertisement
ट्रक पलटने से पत्नी की मौत, पति घायल
ट्रक पलटने से पत्नी की मौत, पति घायल औरंगाबाद (नगर)मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव के समीप वीर कुंवर स्थान पर एक ट्रक पलट गया. इस पर सवार महिला गंगिया देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि, मृतक महिला के पति देवराज चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने जख्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement