22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचाने के लिए गुहार लगाते-लगाते पानी में समाये

बचाने के लिए गुहार लगाते-लगाते पानी में समाये नहाने के दौरान सूर्यकुंड तालाब में डूब कर स्कूल चलानेवाले की मौतसांसद पहुंच कर जताया शोक फोटो नंबर-25,परिचय- सूर्य कुंड तालाब पर लोगों से घटना की जानकारी लेते सांसद सुशील कुमार सिंहदेव (औरंगाबाद).देव के ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्यकुंड तालाब में डूबने से एक निजी स्कूल चलानेवाले 45 […]

बचाने के लिए गुहार लगाते-लगाते पानी में समाये नहाने के दौरान सूर्यकुंड तालाब में डूब कर स्कूल चलानेवाले की मौतसांसद पहुंच कर जताया शोक फोटो नंबर-25,परिचय- सूर्य कुंड तालाब पर लोगों से घटना की जानकारी लेते सांसद सुशील कुमार सिंहदेव (औरंगाबाद).देव के ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्यकुंड तालाब में डूबने से एक निजी स्कूल चलानेवाले 45 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौत हो गयी. हालांकि, शनिवार की देर शाम तक तालाब से शव नहीं निकाला जा सका है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोसमा गांव के प्रमोद सिंह देव में ही रहकर स्कूल चलाते थे. शनिवार की दोपहर स्नान करने सूर्य कुंड तालाब में उतरे, इसी क्रम में वे गहरे पानी में चले गये. डूबते हुए तालाब पर रहे लोगों से बचाने के लिए गुहार भी लगायी, लेकिन किसी भी व्यक्ति की हिम्मत तालाब के गहरे पानी में उतरने की नहीं हुई. आखिरकार कुछ ही देर में प्रमोद सिंह की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही देव प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर, अंचल अधिकारी राम कुमार रमण, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जेएसआइ अविनाश कुमार पहुंचे और आसपास के लोगों से इसकी जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी. डेहरी से गोताखोरों की टीम को शव निकालने की सूचना दी गयी है. इधर, इस घटना की जानकारी पाकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह भी सूर्य कुंड तालाब पहुंचे. सांसद ने घटना के संबंध में लोगों से पूछा और फिर दुख प्रकट किया. सांसद ने कहा कि एक वर्ष के भीतर इस तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है, लेकिन बचाव के लिए कोई कारगर कदम अभी तक नहीं उठाये गये हैं. सिर्फ छठ मेला में व्यवस्था करने से नहीं होगा. सालों भर लोग यहां आते रहते हैं और स्नान व पूजा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें