चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान,फोटो नंबर-38 शिविर में सदस्यता दिलाते राजद के अधिकारी अंबा (औरंगाबाद). राजद सामाजिक सौहार्द में विश्वास रखनेवाली पार्टी है. विधानसभा चुनाव में जनता में इसका असर दिखा और पार्टी को शानदार जीत मिली. ये बातें राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील यादव ने कहीं. वे अंबा में आयोजित सदस्यता अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की. प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र मे घुम-घुम कर पार्टी के सिद्धांतों को बताने व सदस्यता अभियान पर जोर देने की बात कही. उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलो में खुले शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद विधि प्रकोष्ट के अवधेश कुमार सिंह को कुटुंबा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व संजित कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख से अधिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है. इस मौके पर ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजीत यादव, नंद कुमार यादव, राजकुमार यादव, मुखिया सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद आसिन, दिपक कुमार, ओम प्रकाश सोनी, विजय पासवान, रामनारायण यादव, धनंजय सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान,
चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान,फोटो नंबर-38 शिविर में सदस्यता दिलाते राजद के अधिकारी अंबा (औरंगाबाद). राजद सामाजिक सौहार्द में विश्वास रखनेवाली पार्टी है. विधानसभा चुनाव में जनता में इसका असर दिखा और पार्टी को शानदार जीत मिली. ये बातें राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला निर्वाची पदाधिकारी सुनील यादव ने कहीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement