स्थापना दिवस पर नीली लाइटों से होंगे जगमग सरकारी कार्यालय धूमधाम से मनाया जायेगा जिले का स्थापना दिवस, होंगे कई कार्यक्रम भी(फोटो नंबर-25)कैप्शन- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह ने जिला स्थापना दिवस मनाने को लेकर अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में बैठक की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि 26 जनवरी 1973 को इस जिला का स्थापना बिहार सरकार द्वारा की गयी थी. इसलिए 26 जनवरी को जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन गेट स्कूल के खेल मैदान में किया जायेगा. इस मौके पर जिला के इतिहास से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. स्थापना दिवस को भव्य रूप देने के लिए जिले के सभी चौक चौराहों व जिले के सभी सरकारी भवनों पर होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को विशेष तरजीह दिया जायेगा. स्थापना दिवस के एक दिन पहले से ही जिले के सभी कार्यालय व समाहरणालय नीली लाइटों से जगमग होगा. इसके अलावे अन्य तरह के कार्यक्रम स्थापना दिवस के मौके पर किये जायेंगे. हालांकि, स्थापना दिवस का उद्घाटन कौन करेंगे यह अभी तय नहीं हो सका है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, डीपीओ राजेश कुमार, सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार झा, तेजनारायण झा सहित अन्य पदाधिकारी व बुद्धिजीवी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्थापना दिवस पर नीली लाइटों से होंगे जगमग सरकारी कार्यालय
स्थापना दिवस पर नीली लाइटों से होंगे जगमग सरकारी कार्यालय धूमधाम से मनाया जायेगा जिले का स्थापना दिवस, होंगे कई कार्यक्रम भी(फोटो नंबर-25)कैप्शन- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह ने जिला स्थापना दिवस मनाने को लेकर अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement