एक सप्ताह में अवैध निजी क्लिनिकों को करें सील : डीएमकार्रवाई नहीं करने पर नपेंगे पदाधिकारी जम्होर पीएचसी व 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश (फोटो नंबर-11,12)कैप्शन-पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चल रहे अवैध निजी क्लिनिकों के विरुद्ध अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर अविलंब सील करते हुए उनके विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. साथ ही शिकायत मिल रही है कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव पीड़ित महिलाओं को सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है जबकि निजी क्लिनिक में वही पीड़ित मरीजों को आसानी से ऑपरेशन किया जा रहा है, जो गलत है. यदि अवैध निजी क्लिनिक चलानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में दवा की कमी की समीक्षा की. इस दौरान उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि दवा की घोर कमी है. औषधि निरीक्षक को दवा को क्रय करने के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वे नहीं आ रहे हैं. इधर, औषधि निरीक्षक ने बताया कि ऐसी कोई सूचना हमें नहीं हैं. इस पर जिलाधिकारी ने दोनों पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर जल्द दवा की खरीदारी करें. इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी व लापरवाही नहीं चलेगी. जो दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे जिलाधिकारी ने अवैध अल्ट्रासाउंड चलानेवालों पर कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. कहा कि बहुत ही धीमी गति से इस पर आपके स्तर से कार्रवाई की जा रही है. यदि आपके स्तर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह मानते हुए आपके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी कि आपके स्तर से अवैध अल्ट्रासाउंड चलानेवालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जम्होर पीएचसी के अलावे जिले के 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को 24 घंटे चिकित्सीय सुविधा का लाभ दें. इसके लिए 24 घंटे अस्पताल खुला रहना चाहिए. मैं खुद रात में इन अस्पतालों का निरीक्षण करूंगा, इस दौरान जो अस्पताल बंद पाये जायेंगे तो वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने समीक्षा क्रम में पाया कि नवीनगर रेफरल अस्पताल में एनबीसीसी उपकरण पिछले कई माह से खराब है. इस पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अविलंब बंद पड़े उपकरण को चालू करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद, एसीएमओ डाॅ बबन कुंवर, डीपीएम कुमार मनोज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
एक सप्ताह में अवैध निजी क्लिनिकों को करें सील : डीएम
एक सप्ताह में अवैध निजी क्लिनिकों को करें सील : डीएमकार्रवाई नहीं करने पर नपेंगे पदाधिकारी जम्होर पीएचसी व 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश (फोटो नंबर-11,12)कैप्शन-पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement