मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर प्रखंड की चेई नवादा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-58 आजाद नगर व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-55 मोहन बिगहा में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपने आप को जिला पर्यवेक्षक बताते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करनी शुरू कर दी. जब रजिस्टर देखने के लिए मांगा तो आंगनबाड़ी सेविका को कुछ संदेह हुआ. इस पर इसकी सूचना मदनपुर सीडीपीओ स्वेता कुमारी को दी.
सीडीपीओ ने सेविका का तत्काल उसे आंगनबाड़ी केंद्र पर रोकने को कही और कुछ ही मिनट बाद सीडीपीओ आजाद नगर आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच गयी और इसकी सूचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार को देते हुए सलैया थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी. सीडीपीओ ने ग्रामीणों के सहयोग से फर्जी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक निरंजन पांडेय उर्फ निरंजन राय, निवासी कंचनपुर,थाना नरारी कला व उसके सहयोगी कैमरामैन रंजन कुमार को पुलिस के हवाले किया.
इन दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. सीडीपीओ ने बताया कि ये लोग अपने आप को पदाधिकारी बताते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करता था और कार्रवाई करने के नाम पर सेविका-सहायिका से रुपये लेता था. इधर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पर्यवेक्षक का कोई पद विभाग में नहीं है. ये लोग पहले भी कुटुंबा,देव प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर पैसे की उगाही की थी. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है.