बारिश नहीं होने से किसान चिंतित रफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में बारिश के अभाव में धान की फसल बरबाद हो गयी. किसान गेहूं ,दलहन व तेलहन की खेती में लगे हैं. किसान महेश यादव, रवींद्र प्रसाद, अरुण शर्मा, रामराज सिंह, अजीम खां ने बताया कि शुरू में अच्छी बारिश हुई थी, जिसके कारण धान की फसल हम लोगों ने लगाये थे. जब धान में दाना भरने का समय आया तो मौसम ने धोखा दिया और धान की फसल बरबाद हो गयी. इसकी भरपाई के लिए गेहूं, दलहन व तेलहन की खेती कर रहे है. हालांकि, एक बार बारिश हो जाती तो इस खेती में लाभ हो जाता. बारिश नहीं होने से रबी फसल लगाने में किसानों को परेशानी हो रही है. रफीगंज के बड़े किसान डीजल पंप के सहारे खेती कर ले रहे हैं,लेकिन छोटे व मंझोले स्तर के किसानों के सामने अर्थ अभाव के कारण खेती कर पाना मुश्किल साबित हो रहा है. रफीगंज प्रखंड क्षेत्र का 90 प्रतिशत भू-भाग असिंचित है. यहां के किसान सिंचाई हेतु उत्तर कोयल नहर की मांग कर रहे है, लेकिन आज तक किसानों की मांग पूरा नहीं हो सकी. आत्मा अध्यक्ष शिव रंजन शर्मा ने बताया कि मिट्टी की जांच बेहद पैमाने पर करायी जा ही है,जिससे की कम पानी में अच्छी फसल होगी. उत्तम क्वालिटी का गेहूं इस वर्ष मंगाया गया है. इससे कम पानी में भी अधिक उत्पादन होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बारिश नहीं होने से किसान चिंतित
बारिश नहीं होने से किसान चिंतित रफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में बारिश के अभाव में धान की फसल बरबाद हो गयी. किसान गेहूं ,दलहन व तेलहन की खेती में लगे हैं. किसान महेश यादव, रवींद्र प्रसाद, अरुण शर्मा, रामराज सिंह, अजीम खां ने बताया कि शुरू में अच्छी बारिश हुई थी, जिसके कारण धान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement