24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौगढ़ में नवनर्मिति विवाह भवन ग्रामीणों के हवाले

नौगढ़ में नवनिर्मित विवाह भवन ग्रामीणों के हवाले (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- विवाह भवन का उद्घाटन करते सांसद सुशील कुमार सिंह, साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआजी व अन्य, विवाह भवन औरंगाबाद (ग्रामीण) नौगढ़ व आसपास के गांवों के लोगों को शादी-विवाह के लिए अब होटल किराया पर लेने की जरूरत नहीं है. लगभग 11 लाख रुपये की […]

नौगढ़ में नवनिर्मित विवाह भवन ग्रामीणों के हवाले (फोटो नंबर-15,16)कैप्शन- विवाह भवन का उद्घाटन करते सांसद सुशील कुमार सिंह, साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआजी व अन्य, विवाह भवन औरंगाबाद (ग्रामीण) नौगढ़ व आसपास के गांवों के लोगों को शादी-विवाह के लिए अब होटल किराया पर लेने की जरूरत नहीं है. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से नौगढ़ गांव में ही विवाह भवन बनकर तैयार हो गया है. रविवार को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्व रामनरेश सिंह उर्फ लूटन सिंह व स्व दुर्गा सिंह की स्मृति में बने विवाह भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया. उद्घाटन के उपरांत विवाह भवन के अंदर व बाहर घूम-घूम कर निरीक्षण किया. साथ ही विवाह भवन के परिसर में ही पौधारोपण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया व सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह व देखरेख अधिवक्ता देवीनंदन सिंह ने की. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह उर्फ बबुआजी, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, विनय शर्मा, पूर्व मुखिया कौशलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे. सांसद ने विवाह भवन की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नौगढ़ व आसपास के गांव के लोगों को इस विवाह भवन से काफी सहूलियत मिलेगी. यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. विवाह भवन उद्घाटन से पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने नौगढ़ मोड़ पर पूर्व मुखिया स्व दुर्गा सिंह की स्मृति में बने गेट का भी उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि दुर्गा सिंह वर्षों तक नौगढ़ पंचायत के मुखिया रहे. वैसे समाजसेवी के नाम पर बने गेट का उद्घाटन कर काफी प्रसन्नता हो रही है. गौरतलब है कि दुर्गा सिंह का जन्म 12 फरवरी 1930 में हुआ था. वर्षों तक पंचायत के मुखिया रहे. 22 नवंबर 2003 को पंचायत में ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद औरंगाबाद जिले में शोक की लहर दौड़ गयी थी. कार्यक्रम के दौरान मुखिया मनीष पाठक, नरेश कुमार, मितेंद्र कुमार, नौगढ़ पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें