किसानों में बांटे गये दो करोड़ 64 लाख रुपये सरकार ने डीजल अनुदान के लिए उपलब्ध कराये तीन करोड़ 50 लाख रुपयेरबी फसल के लिए भी किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान : डीएओ प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) डीएम कंवल तनुज ने जिले में शत प्रतिशत किसानों को खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान वितरित करने का निर्देश कृषि विभाग के पदाधिकारियों दिया है. कृषि विभाग के अनुसार, जिले के 27,092 किसानों के बीच अब तक डीजल अनुदान के रूप में दो करोड़ 64 लाख रुपये राशि का वितरण किया जा चुका है. बिहार सरकार ने औरंगाबाद जिले के किसानों के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपये उपलब्ध कराये हैं. वहीं, महादलित किसानों के लिए भी सरकार ने 78 लाख 36 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं. इसके एवज में कृषि विभाग ने मात्र 19 लाख 48 हजार रुपये ही वितरण किये हैं, जो लक्ष्य से काफी कम हैं. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि हर हाल में किसानों के बीच निर्धारित समय सीमा के अंदर बांट दी जायेगी. दिसंबर माह के अंत तक बची हुई राशि भी किसानों के बीच बांट दी जायेगी. राशि वितरण के मामले में औरंगाबाद जिला चौथे स्थान पर है, जिसका श्रेय डीएम को जाता है. उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिए भी किसानों को डीजल अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने तीन करोड़ 57 लाख रुपये आवंटित किये है, जिसे शीघ्र ही प्रखंडों में भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों में बांटे गये दो करोड़ 64 लाख रुपये
किसानों में बांटे गये दो करोड़ 64 लाख रुपये सरकार ने डीजल अनुदान के लिए उपलब्ध कराये तीन करोड़ 50 लाख रुपयेरबी फसल के लिए भी किसानों को मिलेगा डीजल अनुदान : डीएओ प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर) डीएम कंवल तनुज ने जिले में शत प्रतिशत किसानों को खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान वितरित करने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement