17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब ने किया भेदभाव को दूर करने का प्रयास

बाबा साहेब ने किया भेदभाव को दूर करने का प्रयास डॉ भीमराव आंबेडकर की 99वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम(फोटो नंबर-8,9,10) -बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते डीएम कंवल तनुज, रैली में शामिल लोग, माल्यार्पण करते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)देश के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा […]

बाबा साहेब ने किया भेदभाव को दूर करने का प्रयास डॉ भीमराव आंबेडकर की 99वीं पुण्यतिथि पर हुए कई कार्यक्रम(फोटो नंबर-8,9,10) -बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते डीएम कंवल तनुज, रैली में शामिल लोग, माल्यार्पण करते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)देश के संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 99वीं पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) पर रविवार को कई कार्यक्रम हुए. समाहरणालय स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर डीएम कंवल तनुज सहित तमाम पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डीएम ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान के निर्माण में अहम भूमिका तो निभायी ही, सामाजिक भेदभाव को दूर करने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबसे सशक्त है. डीएम ने यह भी कहा कि समाज के सभी लोग मतभेद को भुला कर समाज में सद्भाव कायम कर हिंदुस्तान की परंपरा को बरकरार रखा है. यही कारण रहा कि हमलोग अंग्रेजों को देश से भगाने में सफल हुए, जिसमें महात्मा गांधी व डाॅ भीमराव आंबेडकर की भूमिका अहम है. मनुष्य को धर्म व जाति नहीं, बल्कि कर्म के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए. जीवन में उन्हें हर सफलता मिलेगी. बाबा साहेब ने सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया था. इसी का परिणाम है कि हम सभी लोग आपसी भाईचारा व सद्भाव के माहौल में जी रहे है. बड़े या छोटे घरों में जन्म लेेने पर मनुष्य को पश्चाताप नहीं करना चाहिए. क्योंकि, ईश्वर किसी भी व्यक्ति को इसलिए जन्म देते हैं, ताकि वह आगे चल कर देश का भविष्य तय कर सके. इधर, राष्ट्रीय मूल निवासी बुद्धिजीवी संघ ने भी डाॅ आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की. इससे पूर्व समाहरणालय के मुख्य द्वार से निकाला गया जुलूस कार्यक्रम स्थल पिपरडीह पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक दास, यादव कॉलेज के प्राचार्य डाॅ फुलो पासवान, प्रो बच्चूलाल सिंह व डाॅ आरएस गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवनेश्वर रजक ने की. इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साऐब डाॅ भीमराव अांबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. एसडीओ ने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माण में महती भूमिका निभाने के साथ-साथ सबको एक साथ लेकर चलने का काम किया था. इस मौके पर विजय गोप, जितेंद्र राम, उषा यादव, सोना देवी, बेबी सिन्हा, सिपाही यादव व सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं, समाहरणालय परिसर में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस मनाया. छात्रों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान छात्रों ने कहा कि बाबा साहेब गरीब वर्गों के साथ-साथ सबको एक साथ लेकर चलने का काम किया था. इस मौके पर दीपक कुमार, राहुल कुमार, शशि, अभिषेक, विवेक, नवल, अमित, रंजन व दिनेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें