जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पर कार्रवाई हो : इंटक नेताओं ने कहा-यह योजना सिर्फ औरंगाबाद की नहीं, पूरे बिहार की है(फोटो नंबर-3) – बैठक करते इंटक के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालयजिला भू अर्जन पदाधिकारी के विरुद्ध बिजली घर परियोजना से जुड़े मजदूरों का संगठन बिहार विद्युत मजदूर कांग्रेंस (इंटक) ने मोरचा खोल दिया है. इंटक के एनपीजीसी परियोजना अध्यक्ष वरुण कुमार, औरंगाबाद जिला इंटक अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव भोला यादव, उपसचिव सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष करण कुमार, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, कैतुल कुमार, मुनमुन ओझा व राकेश तिवारी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि एनपीजीसी परियोजना सिर्फ औरंगाबाद जिले की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की परियोजना है. इससे विद्युत के मामले में बिहार न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि यहां से उत्पन्न बिजली पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगी. बिजली बेच कर होनेवाली आय बिहार के विकास में ही काम आयेंगे. यही नहीं बिजली घर परियोजना हजारों बेरोजगार लोगों की जीविका का साधन भी है. इतनी अति महत्वाकांक्षी परियोजना जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की तानाशाही का शिकार हुआ है. उन्होंने जानबूझ कर इस परियोजना में रुकावट डालने का प्रयास किया है. इनके द्वारा मुआवजे से संबंधित फाइल पर अनियमितता का जिक्र करते हुए टिप्पणी लिखा जाना, उनके तानाशाही रवैये का एक उदाहरण है. ऐसे पदाधिकारी के रहते यह परियोजना समय पर पूरा नहीं हो सकती. अविलंब इस पद से हटाते हुए ऐसे अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
Advertisement
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पर कार्रवाई हो : इंटक
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पर कार्रवाई हो : इंटक नेताओं ने कहा-यह योजना सिर्फ औरंगाबाद की नहीं, पूरे बिहार की है(फोटो नंबर-3) – बैठक करते इंटक के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालयजिला भू अर्जन पदाधिकारी के विरुद्ध बिजली घर परियोजना से जुड़े मजदूरों का संगठन बिहार विद्युत मजदूर कांग्रेंस (इंटक) ने मोरचा खोल दिया है. इंटक के एनपीजीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement