24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की देखरेख में दफनाया गया शव

प्रशासन की देखरेख में दफनाया गया शव फोटो नंबर-16,परिचय- मामले को देखते सीओ व थानाध्यक्षअंबा(औरंगाबाद) कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरीया गांव मे शनिवार को एक मृत महिला के शव दफनाने के लिए दो पक्षों में गतिरोध उत्पन्न हो गया. इसकी भनक लगते ही सीओ ठुईंया उरांव व थानाध्यक्ष सुभाष राय पुलिस बल के साथ विवादित […]

प्रशासन की देखरेख में दफनाया गया शव फोटो नंबर-16,परिचय- मामले को देखते सीओ व थानाध्यक्षअंबा(औरंगाबाद) कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरीया गांव मे शनिवार को एक मृत महिला के शव दफनाने के लिए दो पक्षों में गतिरोध उत्पन्न हो गया. इसकी भनक लगते ही सीओ ठुईंया उरांव व थानाध्यक्ष सुभाष राय पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पहुंचे. जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर गांव की 85 वर्षीय जुनैब खातुन की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. उनके परिजन शव को दफनाने के लिए देवरीया में सड़क के किनारे विवादित भूमि में क्रब खोदने गये थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. स्थानीय चौकीदार योगेंद्र यादव व सत्येंद्र यादव ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. अधिकारियों ने एसडीओ व एसडीपीओ से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीओ, थानाध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि जेपी सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर कब्र खुदवा कर शव का दफन कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 13 दिसंबर को दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर मामले का स्थायी निदान करने का प्रयास किया जायेगा.क्या है विवाद का कारणकुटुंबा थाना क्षेत्र के माली-कुटुंबा रोड के किनारे देवरीया में सवा आठ डिसमिल आम गैरमजरूआ भूमि है. इसका खाता नंबर 54 व प्लाट नंबर 902 है. इस जमीन में वर्ष 1976 से एक तरफ बाजार लगता है ,तो दूसरी ओर जगदीशपुर गांव के मुसलिमों को शव दफनाया जाता है. कब्रिस्तान व बाजार को लेकर दो पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है. वर्ष 2010 के नवंबर में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उस समय के तत्कालीन सीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने जमीन को पैमाईस कराया था. इसके बाद दक्षिणी तरफ पांच डिसमील जमीन बाजार के लिए व उत्तर की ओर सवा तीन डिसमील जमीन कब्रिस्तान के लिए चिह्नित किया गया था. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के लोग हाल में पूरी जमीन में कब्रिस्तान कायम करना चाहते हैं. दूसरे ओर के लोग बाजार की जगह होने की मांग पर अड़े हैं. ऐसे यह मामला न्यायालय में भी लंबित है. गौरतलब है कि प्रखंड के बंधुआ, महराजगंज, खैरा विशुनपुर गांव में भी कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें