व्यापार मंडल से भी खरीद होगी धान दाउदनगर. इस बार व्यापार मंडल द्वारा भी धान की खरीदारी की जायेगी. इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जहां व्यापार मंडल का चुनाव नहीं हुआ है, वहां तत्काल कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव कर धान खरीद का काम शुरू कराया जायेगा. पैक्स अध्यक्षों की बैठक आज दाउदनगर. अनुमंडल कार्यालय सभागार में रविवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ एसडीओ राकेश कुमार बैठक करेंगे. इसमें अनुमंडल के सभी चार प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष, बीसीओ शामिल होंगे. संभव है जिला से भी अधिकारी शामिल हों. इस बार धान खरीद बेहतर व पारदर्शी तरीके से हो सके, इस पर एसडीओ सख्त संदेश बैठक में सबको देंगे.न्यायालय में किया आत्मसमर्पणदाउदनगर.दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के गुड्डू कुमार ने पुलिस दबिश से घबरा कर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह अपराधी है और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह अपराध की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर रही थी .इसी क्रम में उसके घर पर पिछले दिनों इस्तेहार भी चिपकाया गया था. यदि वह न्यायालय में हाजिर नहीं होता तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाती. ज्योति शिक्षा निकेतन की बी टीम जीती दाउदनगर. नव ज्योति शिक्षा निकेतन के बच्चों की टीमों के बीच अशोक इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर क्रिकेट मैच खेला गया. बच्चों की टीम को दो भागों में बांटा गया. टॉस जीत कर ग्रुप ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 71 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी ग्रुप बी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत हासिल की. अंपायर की भूमिका पिंटू कुमार व चंदन कुमार ने निभायी. मैच का उद्घाटन प्राचार्य दीपक कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक नवीन कुमार, महादेव प्रसाद, सुमन पांडेय, आरती सिन्हा प्रमुख रूप से मौजूद थे. किसानों को नहीं मिली सूचनादाउदनगर. राजद के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कृषि विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सभी किसानों को सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया है. श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की प्राय: यही स्थिति रहती है. उसकी सूचना सभी किसानों तक नहीं पहुंचायी जाती. इसके कारण किसान सरकारी लाभों के बारे में पूरी तरह नहीं जान पाते. उन्होंने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इस रवैये की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी किसानों को बेहतर तरीके से मिलना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यापार मंडल से भी खरीद होगी धान
व्यापार मंडल से भी खरीद होगी धान दाउदनगर. इस बार व्यापार मंडल द्वारा भी धान की खरीदारी की जायेगी. इस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जहां व्यापार मंडल का चुनाव नहीं हुआ है, वहां तत्काल कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव कर धान खरीद का काम शुरू कराया जायेगा. पैक्स अध्यक्षों की बैठक आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement