बदोपुर को हरा कर मिठापुर बना विजेता खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : प्रमोद सिंह फोटो नंबर-23, परिचय- पुरस्कार देते प्रमोद सिंहऔरंगाबाद कार्यालयरफीगंज के कोटवारा में युवा प्रगतिशील क्लब देव रोड द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मिठापुर व बदोपुर की टीम के बीच खेला गया. इसमें बदोपुर को हरा कर मिठापुर विजेता बना. इसमें लोजपा के लेबर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह व रफीगंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रमोद सिंह बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया. तदुपरांत प्रमोद सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी खेल में एक की जीत और एक की हार होती है. जो जीतता है वह कभी हारता भी है और जो हारता है व जीतता भी है. जीत-हार खेल जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और लोगों में खेल की भावना जागृत होती है. लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि खेल जीवन का एक हिस्सा है और समाज के बीच कड़ी का काम भी करता है. इस अवसर पर अरविंद सिंह, रफीगंज के उप प्रमुख अशोक सिंह, विनोद पासवान, लालदेव पासवान, अर्जुन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बदोपुर को हरा कर मिठापुर बना विजेता
बदोपुर को हरा कर मिठापुर बना विजेता खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : प्रमोद सिंह फोटो नंबर-23, परिचय- पुरस्कार देते प्रमोद सिंहऔरंगाबाद कार्यालयरफीगंज के कोटवारा में युवा प्रगतिशील क्लब देव रोड द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मिठापुर व बदोपुर की टीम के बीच खेला गया. इसमें बदोपुर को हरा कर मिठापुर विजेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement