चेहल्लुम शांतिपूर्ण संपन्न, निकाला गया जुलूस फोटो नंबर-15,16,17,परिचय-चेहल्लुम जुलूस में शामिल लोग, निकाला गया ताजिया और फन ए सिपहगिरी का प्रदर्शन करते लोगदाउदनगर (अनुमंडल). मुसलिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार चेहल्लुम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. परंपरा अनुसार जुलूस निकाल कर फन ए सिपहगिरी का प्रदर्शन किया गया. खानकाह आलिया कादरिया के प्रवक्ता सैयद सबा कादरी ने बताया कि हजरत ईमाम हुसैन की याद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सुबह में फातेया कराया. इसके बाद जुलूस निकाला गया. शहर की तुफानी खलीफा, मीर साहब कमेटी, मनु जान व बाबा जी खलीफा का जुलूस निकाला गया. चारों जुलूस बाजार चौक पर पहुंच कर एक साथ हो गया. इसके बाद मेन रोड़, पुराना शहर किला होते हुए पुराना शहर स्थित करबला पहुंच कर पहलाम किया गया. मुस्लीमाबाद का जुलूस भी बाजार होते हुए करबला तक पहुंचा. इस दौरान शहर में चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था देखी गयी. मुख्य सड़क समेत अन्य स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती थी. अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बीडीओ अशोक प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी घूम-घूम कर व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे. जुलूस के साथ दाउदनगर थाना के अवर निरीक्षक सउद अख्तर, सुरेश कुमार, सअनि शौकत खान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनात थी.अर्द्धसैनिक बलों व महिला पुलिस की तैनाती भी की गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चेहल्लुम शांतिपूर्ण संपन्न, निकाला गया जुलूस
चेहल्लुम शांतिपूर्ण संपन्न, निकाला गया जुलूस फोटो नंबर-15,16,17,परिचय-चेहल्लुम जुलूस में शामिल लोग, निकाला गया ताजिया और फन ए सिपहगिरी का प्रदर्शन करते लोगदाउदनगर (अनुमंडल). मुसलिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार चेहल्लुम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. परंपरा अनुसार जुलूस निकाल कर फन ए सिपहगिरी का प्रदर्शन किया गया. खानकाह आलिया कादरिया के प्रवक्ता सैयद सबा कादरी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement