25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के ओवरब्रिज बाइपास के पास प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए लगी भीड़

शहर के ओवरब्रिज बाइपास के पास प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए लगी भीड़ रिश्ते में दोनों नाना व नतिनी बाइपास के पास दोनों के व्यवहार भांप कर लोग करने लगे परेशान कोई लड़की से जबरन करने लगे पूछताछ, तो युवक की पिटाई भी उग्र होते भीड़ को देख नगर थाने की पुलिस दोनों को लायी […]

शहर के ओवरब्रिज बाइपास के पास प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए लगी भीड़ रिश्ते में दोनों नाना व नतिनी बाइपास के पास दोनों के व्यवहार भांप कर लोग करने लगे परेशान कोई लड़की से जबरन करने लगे पूछताछ, तो युवक की पिटाई भी उग्र होते भीड़ को देख नगर थाने की पुलिस दोनों को लायी थाने प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस को बनाया शादी करने के लिए हुए थे फरार सूचना पर पहुंचे लड़की के पिता ने कहा, नहीं होने देंगे विवाह फोटो नंबर-8,9,10,परिचय- फरार प्रेमी-प्रेमिका को घेरे लोग,थाने में बैठे प्रेमी-प्रेमिका,बेवस पिताप्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज बाइपास के समीप गुरुवार की सुबह एक अजीबोगरीब घटना घटी. इस घटना में लोगों की मानसिकता व उनके व्यवहार को भी सामने रख दिया. सच कहा जाये तो मानवता की धज्जियां उड़ गयी. शादी के लिए फरार हुए प्रेमी-प्रेमिका, रिश्ते में नाना व नतिनी थे, उन्हें बाइपास पर लोगों की भीड़ ने घेर लिया. प्रेमी व प्रेमिका होने की जानकारी उन दोनों के व्यवहार से हो गयी. फिर क्या था, कोई प्रेमिका से जबरन उसका घर पूछने लगा, कोई पुलिस की धौंस देने लगा, कोई प्रेमी को पीटने लगा, तो किसी ने दोनों को खदेड़ने की बात कहीं. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने दोनों प्रेमी जोड़े को परेशानियों में डाल दिया. कुछ लोगों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसका असर भीड़ पर नहीं हुआ. आखिरकार नगर थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को हटने पर मजबूर किया. पुलिस ने किसी तरह लोगों से बचा कर उन दोनों को उनके रास्ते भेज दिया, लेकिन जैसे-जैसे वे बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी उनके साथ जा रही थी. कुछ मनचले भी भीड़ में शामिल थे, जो लगातार दोनों प्रेमी-प्रेमिका पर फब्तिया कस रहे थे. कुछ मनचलो ने तो प्रेमी युवक की पिटाई भी कर दी. जब दुर्व्यवहार बरदाश्त से बाहर हो गयी, तब नगर थाने के दारोगा रामेश्वर राम ने अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से प्रेमी व प्रेमिका को पुलिस जीप से थाने लेकर पहुंचे. विधुर नाना से प्रेम कर बैठी शर्मिलाथाने में बैठे प्रेमी बबन कुमार व प्रेमिका शर्मिला कुमारी (काल्पनिक नाम) रिश्ते में नाना व नतिनी है. इन दोनों को थाने में होने की सूचना जब लड़की के पिता योगेंद्र सिंह को मिली तो वे दौड़-दौड़ नगर थाना पहुंचे. योगेंद्र सिंह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. औरंगाबाद के ही पिरौटा गांव में अपनी बेटी, पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य के साथ धनकटनी करने दो दिन पहले आये थे. शर्मिला को बबन ने फोन कर औरंगाबाद शहर बुलाया और दोनों शादी के नियत से भाग निकले. ओवरब्रिज बाइपास बस स्टैंड से वाहन पकड़ कहीं जाने की दोनों ने तैयारी की थी, इसी बीच दोनों लोगों की नजरों से नहीं बच सके. पुलिस के समक्ष प्रेमी व प्रेमिका ने शादी करने की बात कही, तो लड़की के पिता ने स्पष्ट कहा कि यह विवाह हम कभी नहीं होने देंगे. रिश्ते व मर्यादा की सीमा हम जानते हैं. गौरतलब है कि योगेंद्र सिंह झारखंड राज्य के पलामू जिले के नौडीहा थाना अंतर्गत सहियार गांव के रहनेवाले हैं, जबकि बबन कुमार चरखिया गांव का है, लेकिन सहियार गांव में ही बबन का ननिहाल होने के कारण काफी दिनों तक वहां रहा और इसी बीच शर्मिला से प्रेम हो गया. लड़की के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि बबन रिश्ते में ससुर लगते हैं और बेटी का नाना. दो साल पहले बबन की पत्नी की मौत हो गयी. मौत के पीछे बबन ही कारण बना, अभी वह फरार चल रहे हैं. इसी बीच शर्मिला को भी अपने प्रेम जाल में फंसा लिये. फिलहाल दोनों को नगर थाने में ही रखा गया है. पुलिस को पता चला है कि लड़की नाबालिग है, इसकी छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें