28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउद खां का ऐतिहासिक फाटक बना खतरनाक

दाउद खां का ऐतिहासिक फाटक बना खतरनाक दाउदनगर-बारुण सड़क पर है अवस्थितफाटक चौराहे पर सूचक बोर्ड लगाने की जरूरत फाटक के पास काफी सकरी है सड़क फोटो नंबर-11,परिचय- दाउदनगर-बारुण का चौराहादाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर-बारुण रोड अवस्थित चर्च के पास का फाटक चौराहा खतरनाक बनता जा रहा है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यहां पर दाउद […]

दाउद खां का ऐतिहासिक फाटक बना खतरनाक दाउदनगर-बारुण सड़क पर है अवस्थितफाटक चौराहे पर सूचक बोर्ड लगाने की जरूरत फाटक के पास काफी सकरी है सड़क फोटो नंबर-11,परिचय- दाउदनगर-बारुण का चौराहादाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर-बारुण रोड अवस्थित चर्च के पास का फाटक चौराहा खतरनाक बनता जा रहा है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यहां पर दाउद खां ऐतिहासिक फाटक अवस्थित है. इस चौराहे से दाउदनगर- बारुण रोड, बाजार से पुराना शहर रोड व भगवान बिगहा होते हुए एनएच 98 को जोड़नेवाली सड़क क्राॅस करती है. ये सभी सड़कें काफी व्यस्त है. दिन भर छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है. अत्यंत व्यस्त होने के कारण यहां पर प्राय: छोटी मोटी घटनाएं घटती रहती है. इसका कारण यह है कि बारुण रोड से आनेवाले वाहन को बाजार रोड से आनेवाले वाहन दिखायी नहीं पड़ते. बाजार रोड से आवागमन करनेवाले वाहन चालकों को बारुण रोड से आनेवाले वाहन को बाजार रोड से आनेवाले वाहन दिखायी नहीं पड़ते. सड़क अच्छी होने के कारण वाहन की गति तेज होती है. फाट के पास सड़क काफी सकरी है. अचानक बारुण रोड से वाहन आने पर दो वाहनों की टकराने की संभावना बनी रही है. इसका एकमात्र कारण वाहनों की गति पर चालकों का लगाम नहीं होना कहा जा सकता है. इस चौराहे की व्यस्तता को देखते हुए यहां पर ब्रेकर या चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ब्रेकर के अभाव में वाहन चालक अपनी गति को धीमा नहीं कर पाते. अंजान वाहन चालक जानकारी के अभाव में सड़क पर मुड़ते समय गति पर नियंत्रण नहीं रख पाते. इन सब कारणों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. महत्वपूर्ण यह है कि पुराना शहर इलाके एवं दाउदनगर-बारुण रोड पर अवस्थित इलाके को मुख्य बाजार से यह चौराहा जोड़ता है.सूचक बोर्ड लगाने की है योजनाइस चाैराहे की व्यस्तता को देखते हुए चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने की जरूरत है. नगर पंचायत बोर्ड से प्रस्ताव पारित करा कर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने की योजना है.विपिन बिहारी सिंह ,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत दाउदनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें