28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउदनगर को आगे बढ़ने में करें सहयोग : एसडीपीओ

दाउदनगर को आगे बढ़ने में करें सहयोग : एसडीपीओ चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक फोटो नंबर-36, परिचय दाउदनगर थाना में शांति समिति की बैठक करते एसडीपीओ संजय कुमारदाउदनगर (अनुमंडल).चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर में बुधवार की शाम हुई. अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने […]

दाउदनगर को आगे बढ़ने में करें सहयोग : एसडीपीओ चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक फोटो नंबर-36, परिचय दाउदनगर थाना में शांति समिति की बैठक करते एसडीपीओ संजय कुमारदाउदनगर (अनुमंडल).चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर में बुधवार की शाम हुई. अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि दाउदनगर को आगे ले जाने में सहयोग करें. शांति बनाये रखें. छोटी से छोटी बातों की सूचना प्रशासन को दें. चेहल्लुम पर प्रशासन सतर्क है. अासमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अफवाहों से बचें. पूरे शहर में व्यापक पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी है. सभी संवदेनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. प्रशासन को शांति बनाये रखने में सहयोग करें. शहर का इतिहास आपसी भाईचारा का रहा है. वर्षों से यहां के लोग आपसी प्रेम भाईचारा के साथ रहते आये हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि गुरुवार को चेहल्लुम का त्योहार है. मौलाबाग से शहर की तरफ बड़ी वाहनों का आवागमन दिन भर बंद रहेगा. चार कमेटी चेहल्लुम का जुलूस निकालेगी. चारों बाजार चौक पर मिलेंगे और वहां से कर्बला जाकर पहलाम किया जायेगा. थानाध्यक्ष द्वारा चारों कमेटी को लाईसेंस दिया गया है. इस अवसर पर आरक्षी निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, अंचल पदाधिकारी विनोद सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, तारीक अनवर, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, जफरूल हसन अंसारी, कृष्णा यादव, राजकुमार सिंह, धीरज पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें