Advertisement
ड्राइविंग टेस्ट में लोगों के छूटे पसीने
औरंगाबाद (नगर) : जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) ने शहर के गांधी मैदान में 106 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए पहले मंगलवार को वाहन चलवाकर टेस्ट लिया. टेस्ट के दौरान जो लोग वाहन चलाने में सफल हुए उन्हें वाहन चलाने की तत्काल अनुमति (लर्निंग लाइसेंस) दिया गया. इस दौरान एमवीआइ रंजीत कुमार ने बताया […]
औरंगाबाद (नगर) : जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) ने शहर के गांधी मैदान में 106 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए पहले मंगलवार को वाहन चलवाकर टेस्ट लिया. टेस्ट के दौरान जो लोग वाहन चलाने में सफल हुए उन्हें वाहन चलाने की तत्काल अनुमति (लर्निंग लाइसेंस) दिया गया.
इस दौरान एमवीआइ रंजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को 106 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन जमा किया था, जिन्हें टेस्ट लेने के लिए शहर के गांधी मैदान में बुलाया गया था. टेस्ट में 66 लोगों को सही तरीके से वाहन चलाने में सत्य पाते हुए उन्हें लर्निंग लाइसेंस दिया गया. बाकी सभी टेस्ट में खूब पसीने बहाने के बाद भी फेल हो गये. एमवीआइ रंजीत ने कहा कि बिना ड्राइविंग टेस्ट के किसी भी परिस्थिति में लाइसेंस नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना लाईसेंस व हेलमेट के पाये जाने पर उन्हें दंडित करते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व चारपहिया वाहन से सफर करने वाले लोगों को सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करें, ताकि दुर्घटना से बच सके.
लाइसेंस बनाने की क्या है प्रक्रिया : दो पहिया वाहन हो या चारपहिया, लाइसेंस बनाने के लिए चालकों को पहले फॉर्म नंबर सात भर कर ब्लड ग्रुप, आवासीय पता, तीन फोटो, एज प्रूफ सर्टिफिकेट के साथ जिला परिवहन कार्यालय में 140 रुपये के चलान के साथ जमा करना है. उसके बाद विभाग द्वारा आवेदन जांच कर टेस्ट के लिए तिथि निर्धारित की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement