अधिकारी बता की आंगनबाड़ी केंद्र की जांच, मांगे रुपये भीरजिस्टर पर लाल कलम लगा कर सस्पेंड करने का दिया धौंस चुनचुन बिगहा के आंगनबाड़ी केंद्र का मामला अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड की डुमरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चुनचुन बिगहा की जांच फर्जी अधिकारी बन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर एक व्यक्ति पहुंचा और अपने को जिला के अधिकारी बताया. केंद्र से जुड़े रजिस्टर की जांच करने के बाद उन्होंने सेविका से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया. उनके अधिकारी होने और न होने का मामला तो तब खुला, जब उन्होंने सेविका से 3500 रुपये की मांग की. पैसा देने में असमर्थता जताते हुए सेविका ने सीडीपीओ को फोन पर सारी बातों की जानकारी दी. मामले से संबंधित जानकारी देते सीडीपीओ आशा कुमारी ने बताया कि फोन पर उन्होंने अपना नाम निरंजन कुमार राय बताया और जिला पर्यवेक्षक होने की बात कही. सीडीपीओ के अनुसार आंगनबाड़ी में जिला पर्यवेक्षक का कोई पद नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचित कर हम जैसे ही केंद्र पर जाने लगे तो वह भाग निकला. जाते-जाते फर्जी अधिकारी ने सेविका को लाल कलम लगा कर सस्पेंड कराने की बात कहा. अधिकारी बने उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर 9905155813 बताया. इस नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसा नहीं कि इस तरह का मामला पहली बार प्रकाश में आया. गत वर्ष कुटुंबा सीडीपीओ कुमारी सरिता रानी से एक व्यक्ति ने फोन पर मंत्री के सचिव बता कर पांच चयनमुक्त की जाने वाली सेविका का मोबाइल नंबर मांगा था. सीडीपीओ ने किसी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने की बात बताया था, तो फोन पर व्यक्ति ने पर्यवेक्षिका का नंबर मांगा. जब सीडीपीओ ने पर्यवेक्षिका का नंबर देकर कार्यालय के प्रधान सहायक का नंबर दिये, जिनसे उक्त जालसाज से एक-दो सेविका का नंबर प्राप्त किया था और फोन करके उन्हें प्रमोशन करने को कहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिकारी बता की आंगनबाड़ी केंद्र की जांच, मांगे रुपये भी
अधिकारी बता की आंगनबाड़ी केंद्र की जांच, मांगे रुपये भीरजिस्टर पर लाल कलम लगा कर सस्पेंड करने का दिया धौंस चुनचुन बिगहा के आंगनबाड़ी केंद्र का मामला अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड की डुमरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चुनचुन बिगहा की जांच फर्जी अधिकारी बन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement