25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में किसानों का डाटा बेस करें तैयार

एक सप्ताह में किसानों का डाटा बेस करें तैयार धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक(फोटो नंबर-17)कैप्शन- डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को […]

एक सप्ताह में किसानों का डाटा बेस करें तैयार धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक(फोटो नंबर-17)कैप्शन- डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले भर के पैक्सों का डाटा बेस तैयार कर एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें. ताकि धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुसार जिले में किसानों से की जा सके. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कितना किसान हैं और कौन खेती करते हैं उनका डाटा बेस तैयार कर अविलंब उपलब्ध करायें. जिससे कि उनका धान विभाग के दिशा अनुसार खरीदी जा सके. एसएफसी प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि भंडारण क्षमता वाले गोदामों का आकलन कर क्रय केंद्र खोले व किसी क्रय केंद्र पर कौन पदाधिकारी होंगे उसकी सूचना हमें दें. इसके अलावे डीएम ने कहा कि वैसे जगहों पर धान रखें, जहां पूरी तरह से सुरक्षित रह सके और आपका नियंत्रण भी रहे. हर हाल में लक्ष्य के अनुसार धान की खरीदारी जिले में निर्धारित समर्थन मूल्य पर की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह सिंह, एसएफसी प्रबंधक कामेश्वर सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें