मुनी देवी बनी प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद.बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में औरंगाबाद प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं की एक बैठक रविवार की शाम पेंशनर भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुनी देवी ने की. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता भी मौजूद थी. बैठक में सेविका-सहायिकाओं ने बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद औरंगाबाद शाखा का गठन किया गया. सर्वसम्मति से चितौड़ नगर न्यू एरिया की मुनी देवी को संघ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. छाया कुमारी को प्रखंड सचिव व नीतू सिंह को प्रखंड कोषाध्यक्ष बनाया गया. यह जानकारी कुमारी गीता द्वारा दी गयी है. बैठक में वीणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, जुलेखा खातून, संध्या कुमारी, प्रतिमा देवी, रोशन जहां, पूनम सिन्हा, मुसरत परवीन, फिरदौस बानो, आरती देवी, रंजीता कुमारी, अनिता सिन्हा उपस्थित थीं.समाजसेवी के निधन पर शोकसभाऔरंगाबाद.समाजसेवी उचित नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा एक शोकसभा रामाशीष सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को की गयी. समाजसेवी की आत्मा की शांति के लिए महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया. शोक सभा के उपरांत महासभा के कार्यकर्ताओ ने गया के विधायक डाॅ प्रेम कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हर्ष जताया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि डाॅ प्रेम कुमार से मगध क्षेत्र को बड़ा सम्मान हासिल हुआ है. उनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा. इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष सीताराम दुखारी, लक्ष्मी प्रसाद उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, अरूण सिंह, बैजनाथ सिंह, सुदामा सिंह, संजय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुनी देवी बनी प्रखंड अध्यक्ष
मुनी देवी बनी प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद.बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में औरंगाबाद प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं की एक बैठक रविवार की शाम पेंशनर भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुनी देवी ने की. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता भी मौजूद थी. बैठक में सेविका-सहायिकाओं ने बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की सदस्यता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement