शौचालय बनकर तैयार, नहीं हो रहा कोई उपयोग अनुमंडल मुख्यालय में एक भी सार्वजनिक या सुलभ शौचालय नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानफोटो नंबर-15, परिचय-नगर पंचायत के जमीन पर बना शौचालयदाउदनगर. बढ़ती आबादी के बीच शहर में दिन-प्रतिदिन लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ रही है. अनुमंडल मुख्यालय में एक भी सार्वजनिक या सुलभ शौचालय नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर पंचायत कार्यालय की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय लगभग तीन वर्षों से बनकर तैयार है. इसका निर्माण आरइओ-टू द्वारा कराया गया था. बनने के बाद आज तक यह शुरू नहीं हो पाया. इसमें एक महादलित परिवार अपना कब्जा जमाये हुए हैं. गौरतलब है कि अनुमंडल मुख्यालय बहुत बड़ा बाजार है. यहां आसपास के लोगों के अलावे समीपवर्ती अरवल व रोहतास जिले के विभिन्न गांवों से लोगों का आवागमन होता है. अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय, उप कोषागार, निबंधन कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय अवस्थित हैं. भखरूआं मोड़ पर बस स्टैंड है. शौचालय नहीं रहने के कारण आवश्यकता पड़ने पर लोगों को भटकना पड़ता है. सार्वजनिक शौचालय या सुलभ शौचालय व बास रूम के अभाव में महिलाओं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. यहां दिन भर हजारों लोगों का आवागमन होता है. ऐसी परिस्थिति में समझा जा सकता है कि लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी. दूसरा तथ्य यह भी है कि जिस नवनिर्मित शौचालय की शुरुआत अभी तक नहीं की गयी है उससे नगर पंचायत को चालू रहने पर राजस्व की प्राप्ति हो सकती थी. नहीं किया गया हैंडओवर आरइओ टू द्वारा बनाये गये शौचालय को नगर पंचायत काे हैंडओवर नहीं किया गया हैं. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. हैंडओवर होते ही इसे चालू करा दिया जायेगा.विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत दाउदनगर
Advertisement
शौचालय बनकर तैयार, नहीं हो रहा कोई उपयोग
शौचालय बनकर तैयार, नहीं हो रहा कोई उपयोग अनुमंडल मुख्यालय में एक भी सार्वजनिक या सुलभ शौचालय नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानफोटो नंबर-15, परिचय-नगर पंचायत के जमीन पर बना शौचालयदाउदनगर. बढ़ती आबादी के बीच शहर में दिन-प्रतिदिन लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके अनुरूप सुविधाएं नहीं बढ़ रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement