25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूही में धान की करायी गयी क्रॉप्स कटिंग

सूही में धान की करायी गयी क्रॉप्स कटिंग फोटो कैप्सन- 14 कटिंग कराने के लिए खेत मे मापी करते अधिकारीकुटुंबा प्रखंड के सूही गांव में शनिवार को अधिकारियों की देख-रेख में धान की क्रॉप्स कटिंग करायी गयी. इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया, कनिय सांख्यिकी सहायक जितेंद्र सिंह, […]

सूही में धान की करायी गयी क्रॉप्स कटिंग फोटो कैप्सन- 14 कटिंग कराने के लिए खेत मे मापी करते अधिकारीकुटुंबा प्रखंड के सूही गांव में शनिवार को अधिकारियों की देख-रेख में धान की क्रॉप्स कटिंग करायी गयी. इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया, कनिय सांख्यिकी सहायक जितेंद्र सिंह, एलइओ इंदू शर्मा व राजस्व कर्मचारी युगेश्वर यादव मुस्तैद मौजूद रहे़ अधिकारियों ने पूरे प्लाट का जायजा लेकर 10 गुणा पांच मीटर भूमि में कटिंग करायी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग से थाना नंबर एलॉट किया जाता है, जिससे गांव की जानकारी होती है़ इसके बाद रेंडम टेबुल से चार अंक की संख्या जिला कार्यालय से निर्धारित किया जाता है़ उस संख्या से गांव के अंतिम प्लॉट में भाग देने पर शेष जो बचता उसी को प्लॉट मान कर खेत चिह्नित किया जाता है़ अगर उस प्लॉट में खेती नहीं की गयी है तो पास के खेत में प्रयोग के लिए कटिंग करायी जाती है़ बीडीओ ने बताया कि इससे जिला के उपज दर व आच्छादन की जानकारी होती है़ साथ ही फसल बीमा के ख्याल से यह आंकड़ा अति आवश्यक है़ सीओ ने बताया कि क्रॉप्स कटिंग के प्राप्त मात्रा से ही सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी की जाती है़ सरकार की खाद्यान नीति इसी आकड़े पर आधारित होती है़ सुही गांव के रामविलास सिंह के खेत से मसूरी व गोविंद सिंह के खेत से सोनम धान की कटिंग करायी गयी. इस क्रम में अधिकारी किसानों से उर्वरक व बीज की मात्रा, पटवन, जुताई, सिंचाई, खरपतवार नष्ट आदि के बारे में किसानों से अवगत हुए़ संवाद लिखे जाने तक धान का वजन नहीं किया जा सका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें