सरकारी विद्यालयों में चावल की हो रही लूटतौल कर देने का सिस्टम खत्म लोगों ने ने हंगामा के बाद विद्यालय में ही तौला गया चावलडीएम से लगायी न्याय की गुहार (फोटो नबंर-101) परिचय- विद्यालय में ही चावल को तौलवाते ग्रामीण देव(औरंगाबाद) सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के नाम पर चावल की लूट मची है. सच कहा जाये तो चावल घोटाला चरम पर है. इस घोटाले में सप्लायर के साथ-साथ मैनेजर और हेडमास्टर भी कहीं न कहीं सवालों के घेरे में आ रहे हैं. देव प्रखंड के चांदपुर मध्य विद्यालय में चावल को लेकर विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने हंगामा भी किया. लोगों का कहना था कि विद्यालय को जो चावल मध्याह्न भोजन के नाम पर दिया जाता है. वह बगैर तौले हुए रहता है. संवेदक न तौल कर देते हैं और न प्रधानाध्यापक तौल कर लेते हैं. इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. 50 किलो का बैग जो विद्यालय को मिलता है उसमें 43 या 44 किलो ही ठहरता है. ग्रामीणों ने विद्यालय को मिले चावल की बोरी को अपने सामने तौलवाया तो पता चला कि 56 किलो चावल कम है. केसौर मध्य विद्यालय की भी स्थिति यही है. प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि कभी भी विद्यालय में चावल तौल कर नहीं दिया जाता है.अजनिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अमृत राज का भी यही कहना है. पता चला है कि प्रसून कुमार नामक संवेदक चावल की सप्लाई करते हैं. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षक चावल तौल कर लेना ही नहीं चाहता और गोदाम मैनेजर चावल हमें तौल कर देता भी नहीं.इधर इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी तो उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी,जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.इधर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.संवेदक यदि चावल तौल कर नहीं देते है तो यह गलत है. जांच के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरकारी वद्यिालयों में चावल की हो रही लूट
सरकारी विद्यालयों में चावल की हो रही लूटतौल कर देने का सिस्टम खत्म लोगों ने ने हंगामा के बाद विद्यालय में ही तौला गया चावलडीएम से लगायी न्याय की गुहार (फोटो नबंर-101) परिचय- विद्यालय में ही चावल को तौलवाते ग्रामीण देव(औरंगाबाद) सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के नाम पर चावल की लूट मची है. सच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement