10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर लगा है कूड़े का अंबार

सड़कों पर लगा है कूड़े का अंबार वार्ड 13 के मुहल्लों में गंदगी उठाने नहीं आते सफाईकर्मी -फ्लैग सड़क पर बह रहा नाली का पानीमुहल्ले की सड़कों पर उभरे हैं गड्ढेनगर पर्षद के अधिकारियों से क्षुब्ध हैं मुहल्ले के लोग(फोटो नंबर-20,21 बाकी नाम से) कैप्शन- सड़क के किनारे पसरी गंदगी, नाली का ढक्कन टूटने के […]

सड़कों पर लगा है कूड़े का अंबार वार्ड 13 के मुहल्लों में गंदगी उठाने नहीं आते सफाईकर्मी -फ्लैग सड़क पर बह रहा नाली का पानीमुहल्ले की सड़कों पर उभरे हैं गड्ढेनगर पर्षद के अधिकारियों से क्षुब्ध हैं मुहल्ले के लोग(फोटो नंबर-20,21 बाकी नाम से) कैप्शन- सड़क के किनारे पसरी गंदगी, नाली का ढक्कन टूटने के बाद सड़क पर बह रहा नाली का पानी औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद क्षेत्र का मिनी बिगहा, अली नगर, टिकरी व आजाद नगर मुहल्ले वार्ड 13 में आते हैं. लगभग 2300 मतदातावाले इस वार्ड में हर वर्ग के लोग रहते हैं. वार्ड के मिनी बिगहा से गौरेया स्थान तक मलिन बस्ती के रूप में चिह्नित किया गया है. वार्ड 13 में सफाई नहीं की जाती है. हर तरफ कूड़ा पसरा है. नगर पर्षद के सफाईकर्मी इस वार्ड पर ध्यान नहीं देते हैं. वार्ड की बदतर तसवीर नगर पर्षद के कार्य पर उंगली खड़ी कर रही है. वार्ड की मुख्य सड़क बदहाल है. टिकरी रोड का मुख्य सड़क जो वार्ड 13 का हिस्सा है, कई जगहों से क्षतिग्रस्त है. मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभरे हैं. आसपास की खाली जमीन पर कूड़े का अंबार लगा है. कहीं-कहीं जलजमाव की भी है. नगर पर्षद के कार्य से मुहल्ले के लोग क्षुब्ध हैं. वार्ड के विकास के लिए दिये गये रुपये से कहीं सड़क तो कहीं नाली बनायी गयी है. मुख्य सड़क पर स्थित पुरानी छोटी नाली इतनी जर्जर है कि ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी नाली की सफाई नहीं कारते. गंदगी उठाने में भी सफाई कर्मी बहुत पीछे हैं.नहीं करायी जाती सफाई वार्ड की मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है. इस मुहल्ले में सफाई नहीं की जाती है. सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा है. मोहम्मद अंसारी, टिकरी मुहल्लामुख्य सड़क के किनारे नाली नहीं बनने से परेशानी हो रही है. पहले से बनी नाली जर्जर हो गयी है. इसका पानी सड़क पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लव ठाकुर, आजाद नगरवार्ड के मुख्य सड़क के छोड़कर अंदर की गलियों में सड़क व नाली तो बनी है, पर इस वार्ड का मुख्य हिस्सा उपेक्षित हैं. इसके विकास के लिए नगर पर्षद कोई कदम नहीं उठी रही है मो शहाबुद्दीन, आजाद नगरवार्ड की खाली जमीन पर जलजमाव है. यहां कूड़ा भी फेंका जाता है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नाली का पानी जमा रहने से दुर्गंध से लोगों को परेशानी हो रही है. मुन्ना कुमार, टिकरीनगर पर्षद द्वारा मुहल्ले में लाइटें नहीं लगायी गयी हैं. अन्य वार्डों में रोशनी के लिये लाइट लगायी गयी हैं. वार्ड में सफाई की समस्या गंभीर है. मुख्य सड़क की भी मरम्मत बेहद जरूरी है. अब्दुल रहिम, अली नगरवार्ड में कराये गये कई काम विकास को लेकर वार्ड में कई कार्य कराये गये हैं. मुहल्ले में पीसीसी कार्य कराया गया है. जर्जर सड़क को भी मरम्मत करायी जायेगी. वर्तमान में नाज मैरेज हॉल से गौरेया स्थान तक सात लाख रुपये की लागत से पीसीसी व नाली का निर्माण कराया गया. मिनी बिगहा में विनोद राम के घर से शमरेश सिंह के घर तक लगभग पांच लाख रुपये की लागत से पीसीसी निर्माण कराया गया है. अलीनगर मसजिद के पास साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. वार्ड में नगर पर्षद द्वारा लाइटें नहीं लगायी गयी हैं. मुहल्ले में सफाई करायी जायेगी. युसुफ आजाद अंसारी, पार्षद, वार्ड 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें