25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतयोग में भी हुए कार्यक्रम

सीतयोग में भी हुए कार्यक्रम औरंगाबाद (ग्रामीण) गुरुवार को सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह , प्राचार्य प्रो अश्विनी कुमार ने डाॅ बाबा साहेब अांबेडकर के तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया. इस दौरान […]

सीतयोग में भी हुए कार्यक्रम औरंगाबाद (ग्रामीण) गुरुवार को सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह , प्राचार्य प्रो अश्विनी कुमार ने डाॅ बाबा साहेब अांबेडकर के तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया. इस दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का उच्चारण प्रो योगेंद्र शंकर ने किया तथा छात्र व छात्राओं सहित सभी शिक्षकों ने उद्घोषणा की. इस दौरान चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने भारत के संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र है तथा भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. संविधान में सरकार के संसदीय स्वरूप की व्यवस्था की गयी है, जिसकी संरचना कुछ अपवादों के अतिरिक्त संघीय है. इसलिए सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया है तथा सरकार ने संसद के विशेष सत्र का भी आयोजन किया है. प्रो अभिषेक गुप्ता ने भारतीय संविधान के खासियतों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया था. लेकिन 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ. 11 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की बैठक में डाॅ राजेंद्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष चुना गया,जो अंत तक इस पद पर बने रहे तथा संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं को निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने गये थे. जवाहर लाल नेहरू, डाॅ भीम राव अांबेडकर, डाॅ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. संस्थान की पुस्तकालयाध्यक्ष अपर्णा सिन्हा द्वारा भी प्रस्तावना दिवस की गरिमा पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की देखरेख प्रो ऋषभ राज व आयोजन प्रो स्नेहा सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में डाॅ अरविंद कुमार राय, प्रो राजेश तिवारी, प्रो अभय कुमार दूबे, प्रो राकेश तिवारी के साथ-साथ सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो सचिन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें