शिक्षा के स्तर में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक (फोटो नंबर-4) परिचय- कार्यक्रम में शामिल विधायक आनंद शंकर व अन्य औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के राजर्षि विद्या मंदिर (प्लस टू ) के प्रांगण में मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायक आनंद शंकर का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रशासन ने सम्मान समारोह के उपरांत यहां की मूलभूत सुविधाओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में राजर्षि विद्या मंदिर का भी प्रमुख स्थान है. यहां नामांकित इंटर छात्रों की संख्या 480 के करीब है. लेकिन, इंटर साइंस के एक भी शिक्षक यहां नहीं है. पीने के पानी की समस्या सबसे गंभीर है. विद्यालय प्रशासक द्वारा समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने के बाद विधायक आनंद शंकर ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता है. यहां की समस्या को शीघ्र दूर करने का प्रयास करूंगा. विधायक ने छात्रों को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी. साथ ही शिक्षकों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डाॅ विजेंद्र कुमार सिंह, डाॅ जय प्रकाश नारायण, अजय कुमार सिंह, सरयू पांडेय, डाॅ अनिल कुमार ओझा, बबिता कुमारी, रेणु राय, डाॅ अनुपम किशोर, रामनाथ चौहान, भिष्मपितामह महाराज, इजहार अली, मोहम्मद रासिद अहमद भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिा के स्तर में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक
शिक्षा के स्तर में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक (फोटो नंबर-4) परिचय- कार्यक्रम में शामिल विधायक आनंद शंकर व अन्य औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के राजर्षि विद्या मंदिर (प्लस टू ) के प्रांगण में मंगलवार को नवनिर्वाचित विधायक आनंद शंकर का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रशासन ने सम्मान समारोह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement