18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों के आरोप-प्रत्यारोप से स्कूल में बिगड़ रहा शक्षिा का माहौल

शिक्षकों के आरोप-प्रत्यारोप से स्कूल में बिगड़ रहा शिक्षा का माहौल एरका मिडिल स्कूल में शिक्षकों के बीच मनमुटाव जारी कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका में शिक्षकों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. शनिवार से सोमवार तक तीन आवेदन अधिकारियों को दिये गये हैं. शनिवार को पहला आवेदन स्कूल के हेडमास्टर […]

शिक्षकों के आरोप-प्रत्यारोप से स्कूल में बिगड़ रहा शिक्षा का माहौल एरका मिडिल स्कूल में शिक्षकों के बीच मनमुटाव जारी कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल एरका में शिक्षकों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. शनिवार से सोमवार तक तीन आवेदन अधिकारियों को दिये गये हैं. शनिवार को पहला आवेदन स्कूल के हेडमास्टर भारत विकास कुंदन, शिक्षक जगदीश कुमार, बसंत कुमार व नेहा राज ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर बीडीओ को दिया. आवेदन में हेडमास्टर ने स्कूल की शिक्षिका ममता कुमारी पर आरोप लगा कर स्थानांतरण की मांग की. उसी दिन ममता ने एक आवेदन बीइओ को दिया और मामले को बेबुनियाद बताते हुए हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग की. इधर, सोमवार को स्थानीय 146 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर बीडीओ व बीइओ को आवेदन देकर हेडमास्टर भारत विकास कुंदन व शिक्षिका नेहा राज पर आरोप लगाया है और कार्रवाई की गयी है. ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से स्थानांतरण करने की मांग भी की है. ग्रामीणों का कहना है कि एकमात्र शिक्षिका ममता कुमारी ही स्कूल नियत समय पर आती है. गौरतलब है कि यह विद्यालय विगत कई वर्षों से आपसी विवाद का दंश झेल रहा है. पहले भी कई बार शिक्षकों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. हकीकत चाहे जो भी हो शिक्षकों के इस तरह आपस में आरोप-प्रत्यारोप से स्कूल में शिक्षा का माहौल बिगड़ रहा है. शिक्षकों के मनमुटाव का परिणाम स्कूल बच्चे भुगत रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि हेडमास्टर के आवेदन में शिक्षिका ममता कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. ग्रामीणों का आवेदन भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि स्कूल की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि स्कूल में शिक्षा का माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें