कार्रवाई. बैठक से गायब रहने पर डीएम ने सीएस से पूछा स्पष्टीकरण बिना सूचना के गायब रहना सबसे बड़ा अपराध प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे वरीय उपसमाहर्ता : डीएमकहा-कार्य में रुचि नहीं लेने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए करें अनुशंसा (फोटो नंबर-11,12)कै प्शन- बैठक करते जिलाधिकारी कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी योजना पूर्व में ली गयी है, यदि उसका कार्य धीमी गति से चल रहा हो तो उसमें तेजी लाते हुए शीघ्र निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करायें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. न्यायालय में जिस विभाग का जो मामला चल रहा है, उसकी समीक्षा कर शीघ्र न्यायालय में प्रतिवेदन भेजें, ताकि समय पर मामला का निष्पादन हो सके. वहीं जन शिकायत से संबंधित जो भी वाद विभाग के पास हैं उसे हर हाल में 15 दिनों के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें. बैठक में बिना सूचना के सिविल सर्जन डाॅ राम प्रताप सिंह शामिल नहीं हुए और न ही इनके कोई अधिकारी उपस्थित हुए. इस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण पूछा है और साथ ही कहा है कि सबसे अधिक उच्च न्यायालय का मामला सिविल सर्जन के पास ही हैं और पदाधिकारी बिना सूचना के गायब हैं. इससे बड़ा अपराध कोई और नहीं हो सकता है. जिलाधिकारी ने सभी वरीय उपसमाहर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने आवंटित प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे और डीजल अनुदान, राशन कार्ड, कूपन वितरण की समीक्षा करेंगे. जो लोग कार्य में रुचि नहीं ले रहे हो वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करें. यही नहीं जो वरीय उपसमाहर्ता जिस प्रखंड में जायेंगे उस प्रखंड में पड़ने वाले विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करना सुनिश्चित करेंगे, जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों की जांच पहले की गयी है और उसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, उसमें गड़बड़ी रहने पर शीघ्र संबंधित प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी पर कार्रवाई करें. ऐसा न हो कि उन्हें बचाने का प्रयास करें. अन्यथा आपके ऊपर ही कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने जिले के पंचायत मुख्यायल में बन रहे पंचायत सरकार भवन को शीघ्र पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा, नजारत उप समाहर्ता प्रमोद पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्रवाई. बैठक से गायब रहने पर डीएम ने सीएस से पूछा स्पष्टीकरण
कार्रवाई. बैठक से गायब रहने पर डीएम ने सीएस से पूछा स्पष्टीकरण बिना सूचना के गायब रहना सबसे बड़ा अपराध प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे वरीय उपसमाहर्ता : डीएमकहा-कार्य में रुचि नहीं लेने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए करें अनुशंसा (फोटो नंबर-11,12)कै प्शन- बैठक करते जिलाधिकारी कंवल तनुज, बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement