प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे अभाविप के छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय समान्या ज्ञान प्रतियोगिता 13 को (फोटो नंबर-9)कैप्शन- बैठक करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य औरंगाबाद (सदर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रविवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रागंण में एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक राहुल कुमार ने की. इस दौरान प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि जिले के सभी कॉलेजों व स्कूलों में जल्द छात्र संघ इकाई का गठन किया जायेगा. वहीं 26 से 28 दिसंबर तक बेगूसराय में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में भी जिले के कई छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. दीपक ने कहा कि अभाविप छात्र समस्याओं से लेकर अन्य कई मुद्दों पर संघर्ष करने के प्रति तत्पर हैं. छात्रों की समस्याओं पर सबसे पहले विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं द्वारा पहल की जाती है. विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में भी छात्रों की समस्या को लेकर हमेशा संगठन तत्पर रहता है. दीपक ने कहा कि 20 दिसंबर के पहले कॉलेजों में कार्यकर्ताओं को नये पद व स्थान दिये जायेंगे. आगामी 13 दिसंबर को शहर के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा दो ग्रुप में होगी. प्रथम ग्रुप में आठवीं से 10वीं के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. 10वीं से ऊपर वर्ग के छात्र-छात्राएं दूसरे ग्रुप में शामिल होंगे. जिला संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म अभाविप कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इस मौके पर नगर मंत्री काली, विवेक सिंह, शशि कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, अमरेन्द्र कुमार, अमित गुप्ता, नितेश, सौरभ आदि उपस्थित थे.
Advertisement
प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे अभाविप के छात्र-छात्राएं
प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे अभाविप के छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय समान्या ज्ञान प्रतियोगिता 13 को (फोटो नंबर-9)कैप्शन- बैठक करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य औरंगाबाद (सदर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रविवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रागंण में एक बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक राहुल कुमार ने की. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement